दोस्तों क्या आप जानते है की यूट्यूब का आविष्कार किसने किया और यूट्यूब को गूगल में कब खरीदा था अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े यहां हमने यूट्यूब के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है।
यूट्यूब का आविष्कार किसने किया (Youtube Ka Aviskar Kisne Kiya)
यूट्यूब का आविष्कार सॉफ्टवेयर इंजिनियर चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिलकर किया था। यह तीनों पेपैल के कर्मचारी रह चुके हैं।
इनके द्वारा बनाया गया यूट्यूब चैनल आज दुनिया भर में फेमस है लोग इसमें अनेक तरह के वीडियो देखने के साथ अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। यूट्यूब गूगल का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जहां पर लाखो-करोड़ों लोग जानकारी हासिल करते है।
यूट्यूब का आविष्कार कब हुआ (Youtube Ka Aviskar Kab Hua)
यूट्यूब का आविष्कार फरवरी 2005 में किया गया था उसके बाद इस एप्लीकेशन के सभी फीचर्स को देखने के बाद 2006 में यूट्यूब को गूगल ने खरीद लिया। आपको बता दें कि यूट्यूब जैसे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के लिए गूगल ने 1.65 अरब डॉलर दिए थे। आविष्कार के बाद भी इस सॉफ्टवेयर में काम करते हुए कई सारे अपडेट लाए गए जो लोगों को बहुत ही ज्यादा मनोरंजक लगते हैं।
यूट्यूब का आविष्कार कौन से देश में हुआ था?
यूट्यूब का आविष्कार अमेरिका के कैलिफोर्निया, सन ब्रूनो में हुआ था। आज दुनिया भर में यूट्यूब ऐप प्रसिद्ध है। दुनिया भर के 10 बिलियन से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और इसका इस्तेमाल करते है। यूट्यूब ऐप साधारण लोगो के लिए बहुत ही अच्छा पैसे कमाने का जरिया भी बन चुका है और छोटे क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने टैलेंट को यूट्यूब की मदद से दुनिया के सामने लाने में सक्षम हो गए है।
भारत में यूट्यूब की शुरुआत कब हुई?
यूटीवी के चेयर मैन ,बेनेट कोलमैन एंड कंपनी और राजश्री ग्रुप के चेयरमैन ने मिल कर भारत में यूट्यूब को लॉन्च किया था। 7 मई 2008 में गूगल द्वारा यूट्यूब को भारत में लॉन्च किया गया था। यह वीडियो प्लेटफार्म भारत में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। भारत के कई सारे YouTuber है जो इस ऐप की मदद से दुनिया भर में प्रसिद्ध हुए है और मेहनत करके करोड़ों कमा करे है।
ये भी पढ़े: