ट्रक का आविष्कार किसने किया और भारत में सबसे पहले कोनसी कंपनी ने ट्रक बनाया

दोस्तों क्या आप जानते है की ट्रक का आविष्कार किसने किया और भारत में सबसे पहले कोनसी कंपनी ने ट्रक बनाया अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि यहां हम आपको ट्रक की खोज के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।

ट्रक का आविष्कार किसने किया

ट्रक का आविष्कार अग्रणी गोटलिब डेमलर ने कि थी। ट्रक का आविष्कार खास तौर पे ज्यादा समान और ज्यादा वजन को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचने के लिए किया गया। आज के समय में ट्रक लौरी का इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट विभाग में अधिक मात्रा में किया जाता है।

ट्रक बहुत ही बड़े आकार का और 4 हॉर्स पावर इंजन की शक्ति से परिपूर्ण वाहन होता है। डेमलर ने ना केवल ट्रक का आविष्कार किया बल्कि मोटरसाइकिल और टैक्सी का आविष्कार भी डेमलर के द्वारा ही हुआ था।

ट्रक का आविष्कार कैसे हुआ

कार्ल बेंज ने सन् 1895 में सबसे पहले आंतरिक दहन इंजन वाले ट्रक का डिजाइन बनाया था। उसके बाद 1896 में डेमलर ने जर्मन में ट्रक का आविष्कार किया। ये सबसे पहला ट्रक था जो लंबे सड़क पर भारी से भारी समान ले जाने में समर्थ था।

उसके बाद संयुक्त राष्ट्र संगठन ने 1899 में 5 से 8 हॉर्स पावर वाले इंजन ट्रक का आविष्कार किया गया। फिर धीरे धीरे ट्रक में काफी बदलाव होते गए और ट्रक के काम के अनुसार कई सारे प्रकार के वाहन बनाए गए। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र में व्यवसायिक रूप में ट्रक का निर्माण होने लगा।

सबसे पहला ट्रक कोनसी कंपनी ने बनाया था

जनरल मोटर्स ट्रक कंपनी द्वारा पहले ट्रक का निर्माण हुआ था। आज भी यह कंपनी स्थित है और ट्रक की मैन्युफैक्चरिंग करती है। फिलहाल तो वर्तमान समय में काफी ट्रक मोटर कंपनी बन चुकी है जो अपने ट्रक के अलग अलग खासियत से दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

भारत की टाटा मोटर कंपनी जो भारत का सबसे पहला ट्रक कंपनी है वो आज भारत के साथ साथ देश विदेशो में प्रसिद्ध हो चुका है। डेमलर द्वारा बनाए गए ट्रक से प्रेरित होकर अलग अलग ट्रक का निर्माण दुनिया में होने लगा और आज इससे कई सारे कार्य पूरे हो रहे है।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment