नमस्कार दोस्तों, टेलीविजन हमारी जीवन का एक अहम् हिस्सा बन गया है, और हर व्यक्ति आज के समय अपने घर में टेलीविजन का इस्तेमाल जरूर करता है।
लकिन क्या आप जानते हैं कि टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था (television ka aavishkar kisne kiya tha) अगर नहीं तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं कि tv ka avishkar kisne kiya.
टेलीविजन क्या है ?
टेलीविजन एक ऐसा यंत्र है, जिसकी मदद से हम किसी भी प्रकार के शो, फिल्म या कोई भी चैनल को वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं औरऑडियो के माध्यम से सुन भी सकते हैं।
टेलीविजन का इस्तेमाल तस्वीरों तथा चलचित्र को ऑडियो सहित लोगों के तक पहुंचाने के लिए किया जाता है।
दोस्तों टेलीविजन बिजली के माध्यम से चलने वाला एक यंत्र होता है, जो सेटेलाइट और एंटीना से जुड़ा हुआ होता है।
अलग अलग टीवी चैनल के द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से टेलिविजन तक सिग्नल भेजे जाते हैं ओर उन्हीं सिग्नल के माध्यम से टेलीविजन चलता है।
तो चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं कि इस television ka aavishkar kisne kiya था।
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?
दोस्तों सबसे पहले टेलीविजन का आविष्कार महान वैज्ञानिक जॉन लॉजी बैरर्ड (John Logie Baird) द्वारा किया गया था यह के Machnical Tv था, उसके बाद सबसे पहले Electronic Tv का अविष्कार फिलो टेलर फ्रंवार्थ सेकंड (Philo Taylor Farnsworth II) ने किया था।
शुरुआत में जब television ka aavishkar हुआ था तो यह काफी बड़े हुआ करते थे, उसके बाद धीरे-धीरे तकनीकी में बदलाव होता गया, उसके बाद फिर एलईडी टीवी सामने आए हो अब अलग-अलग तरह की एडवांस तकनीकी के टेलीविजन का इस्तेमाल किया जाता है।
जॉन लॉजी बैरर्ड के द्वारा टेलीविजन का आविष्कार एक बहुत ही बड़ी तथा बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि थी, आज के समय टेलीविजन का एक आम व्यक्ति के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
वह दुनिया की किसी भी चीज को अपने घर बैठे टेलीविजन के माध्यम से देख सकता है।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी कि television ka aavishkar kisne kiya tha अब हम जानते हैं, कि टेलीविजन का आविष्कार कब हुआ था।
टेलीविजन का आविष्कार कब हुआ था ?
पहले मैकेनिकल टेलीविजन का आविष्कार 25 मार्च 1925 में किया गया था, इसे लंदन में लांच किया गया था तथा इसमें तस्वीरों को आवाज सहित लोगों के सामने लाया गया था।
इसके बाद सन् 1927 में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का आविष्कार किया गया था जो बिजली के माध्यम से चलता था।
टेलीविजन को हिंदी में क्या कहते हैं ?
दोस्तों टेलीविजन को हिंदी भाषा में दूरदर्शन कहा जाता है, दूरदर्शन का अर्थ होता है कि वह वस्तु जो दूर की गतिविधियों को हम तक प्रस्तुत करता है या फिर हम तक पहुंचाता है।
पहला कलर टेलीविजन का आविष्कार किसने किया
पहले कलर टेलीविजन का आविष्कार जॉन लोगी बर्ड(John Logie Baird) ने 1982 में किया था। यह एक Scottish वैज्ञानिक थी जो electrical engineering में परिपूर्ण थी, जॉन लोगी बर्ड ने पहले कलर टेलीविजन को लोगों के सामने प्रदर्शन भी किया था जिसे लोगो में इस टीवी को बहुत पसंद किया।
इसे भी पढ़े: मोबाइल का आविष्कार किसने किया था ?
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से सीखा कि टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था (tv ka aavishkar kisne kiya) इसके अलावा भी आपको इस पोस्ट के माध्यम से टेलीविज़न का आविष्कार से जुड़ी अन्य जानकारियां मिली है।
हमे पूरी उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी तथा आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला होगा। तो दोस्तों Television ka Avishkar Kisne Kiya Tha यह लेख यहां समाप्त होता है।