Pathan Movie Review, Release Date, Star Cast, Budget

यहां हम पठान फिल्म के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और बतयेंगे Pathan Movie Review, पठान रिलीज डेट कब हैं, Pathan Star Cast और अन्य कई जानकारी। चलिए जानते है।

Pathan Movie Review, Release Date, Star Cast, Budget

Pathan Release Date (पठान रिलीज डेट)

शाहरुख खान की नई फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को खासतौर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी ताकि फिल्म पर सकारात्मक प्रभाव पड़े और नकारात्मकता दूर हो सके। इस फिल्म का शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

चलिए पठान के स्टार कास्ट के बारे में जानते है।

Pathan Star Cast

  • शाहरुख खान- मशहूर बॉलीवुड किंग खान शाहरूख का फिल्म में मुख्य किरदार (रॉ एजेंट फिरोज खान का है।) शाहरुख खान जो इस फिल्म में एक स्पाई का किरदार अदा करने वाले हैं, पठान के लिए किंग खान ने करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज किया हैं।
  • दीपिका पादुकोण- इनको कोन नहीं जानता यह भी एक मशहूर अभिनेत्री है। फिल्म में इनका किरदार शनाया डेकोस्टा नाम से है। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में एक खुफिया एक्शन एजेंट की भूमिका निभा रही हैं जिसकी मुलाकात शाहरुख खान से एक मिशन पर होती है पठान के लिए दीपिका ने लगभग 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।  
  • जॉन अब्राहम- मशहूर एक्टर जॉन का फिल्म मै किरदार शब्बीर अंसारी के नाम से है। फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार एक खूंखार विलेन का होने वाला है। वो पैसा लेकर दुश्मन को खत्म करते हैं और आपको जॉन का ऐसा किरदार देखने को मिलेगा जो शायद ही आपने पहले कभी देखा हो जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। 
  • सिद्धांत घेगडमल- फिल्म में इनका किरदार खुफिया पुलिस का है। जो इनका खुफिया तरीके से इन सभी पर नजर डालें रहते हैं। इन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। 
  • डिंपल कपाड़िया- यह भी एक जानी मानी अभिनेत्री है। फिल्म में इनका किरदार रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ऑफिसर की भूमिका में है। इस फिल्म के लिए करीब 8-10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

Pathan Movie Director (पठान मूवी डायरेक्टर)

पठान आने वाले वर्ष 2023 में भारतीय हिंदी भाषा की जासूसी फिल्म है जिसे मशहूर फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के द्वारा लिखा गया तथा निर्देशित किया गया है और आदित्य चौपड़ा द्वारा उनके बैनर (यशराज) के तहत निर्माण किया गया है। यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स पर आधारित है इसके साथ यह फिल्म इन इन भाषाओं में उपलब्ध होगी हिंदी, तेलुगू और तामिल।

Pathan Movie Budget

इसका बजट 270 से 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म पर चल रहे विरोध को देखते हुए इसके बजट में ऊपर-नीचे हो सकता है। अब आगे देखते हैं रिलीज के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी लहर लेकर आती है और किस लेवल पर सिनेमा घरों में देखी जाती हैं।

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान को हॉलीवुड के लेवल पर बनाया गया है। भारत के अलावा इस फील की 8 देशों में शूटिंग हुई है जो नीचे दिए गए हैं।

  1. स्पेन
  2. यूएई 
  3. तुर्की
  4. रूस
  5. साइबेरिया
  6. इटली
  7. फ्रांस 
  8. अफगानिस्तान

ये भी पढ़ा: ग़दर 2 रिलीज़ डेट

फिल्म से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां:

पठान मूवी डायरेक्टरसिद्धार्थ आनंद
पठान निर्माताआदित्य चोपड़ा
पठान लेखकसिद्धार्थ आनंद/सुरेश नायर
पठान संगीतकारविशाल-शेखर
पठान सिनेमैटोग्राफरबेंजामिन जैस्पर
स्टूडियोयशराज फिल्म स्टूडियो
पठान रिलीज डेट25 जनवरी 2023

Leave a Comment