मेथी खाने के फायदे के बारे में: भारत मैं ज्यादातर लोग घर पर सादा खाना खाना पसंद करते है, खाना बनाते समय खाने मैं सही मात्रा मैं मसाले और अन्य चीजे डाली जानी चाहिए। मेथी एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल सब्जी, मसाले के साथ साथ खाने मैं तड़का लगाने के लिए भी किया जाता है।
मेथी का इस्तेमाल आचार जैसी चीजों को बनाने मैं भी किया जाता है। मेथी खाने के फायदे अनेक है, जिनमे से कुछ फायदे हमने नीचे शेयर किये है।
मेथी खाने के फायदे ( Methi Khane Ke Fayde )
मेथी के बीज खाने मैं उतने ज्यादा स्वादिष्ट तो नही होते है लेकिन इन्हें खाने के फायदे इसके स्वाद से बहुत ज्यादा है। मेथी खाने से आपको निम्नलिखित फायदे हो सकते है।
एंटीऑक्सिडेंट – एंटीऑक्सिडेंट गुण होने के कारण मेथी आपके शरीर को सुंदर और साफ बनाए रखने में मदद करता है।
रक्त संचार मैं मदद – मेथी को खाने से रक्त संचार को सामान्य करने मैं मदद मिलती है, इसमें मौजूद तत्व खून को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाने मैं मदद करते है, इन्ही कारणों से मेथी को दिल के रोगियों के लिए उपयोगी माना गया है।
पाचन मैं मदद करता है – मेथी का खाने मैं इस्तेमाल करना पाचन को ठीक करने के लिए भी उपयोगी माना गया है।
अल्सर – छालो (अल्सर) की परेशानी को ठीक करने के लिए भी मेथी फायदेमंद मानी जाती है, मेथी मैं एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण भी मौजूद होते है।
डायबिटीज – मेथी मैं डायबिटीज को कम करने के गुण भी मौजूद होते है, इस मैं पाए जाने वाले तत्व शुगर और फैट्स को पचने से रोकते है जिसके कारण खून मैं शुगर और फैट्स सही मात्रा मैं रहते है।
वजन कम करने मैं लाभदायक – मेथी मैं कुछ ऐसे केमिकल होते है जो की कुछ समय तक भूख को शांत करते है, अगर आप अपना वजन घटाना चाहते है तो आप मेथी का इस्तेमाल भी कर सकते है।
जोड़ों के सूजन के लिए फायदेमंद – मेथी का इस्तेमाल बच्चो के साथ साथ बड़े बूढो के लिए भी ठीक माना जाता है, इस से जोड़ों मैं सूजन को कम किया जा सकता है, साथ ही साथ इस से मांसपेशियों मैं आराम मिलता है।
मेथी खाने के फायदे जानने के बाद चलिए अब जानते है की मेथी कैसे खाए।
मेथी कैसे खाए
वैसे तो मेथी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है लेकिन मेथी को पीस कर, शहद मैं मिला कर, पानी मैं भीगा कर, या भुन कर भी खाया जा सकत है। मेथी को अलग अलग तरीकों से खा कर आप इसके अलग अलग प्रकार के फायदो को ले सकते है इसके आलावा आप मेथी कभी भी खा सकते है।
ये भी पढ़े:
दोस्तों आपको अपने खाने में मेथी का इस्तमाल जरूर करे इसके बहुत से फायदे है। अब हमे उम्मीद है की Methi Khane Ke Fayde के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गई होगी।