दोस्तो एक Hydrogen Bomb में इतनी ताकत होती है, वह कुछ ही समय में किसी पूरे देश को खत्म कर सकता है। आज के समय में अलग-अलग देशों के पास हाइड्रोजन बम होना, इस दुनिया के लिए काकी खतरे की बात है।
दोस्तों क्या आप जानते हैं, कि विनाशकारी हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया था (Hydrogen Bomb Ka Avishkar Kisne Kiya), यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह सभी जानकारी देने वाले है।
Hydrogen Bomb Ka Avishkar Kisne Kiya ?
दोस्तों हाइड्रोजन बम का आविष्कार एडवर्ड टेलर (Edward Teller) के द्वारा सन 1908 में Hungry में किया गया था, एडवर्ड टेलर एक Hungarian American theoretical physicist थे और इन्हे The Father of the Hydrogen Bomb भी कहा जाता है।
इनका जन्म 15 January 1908 को Hungry के Budapest में हुआ था।
इनके द्वारा किया गया यह अविष्कार दुनिया के लिए काफी खतरनाक आविष्कार माना जाता है, क्योकि हाइड्रोजन बम के आविष्कार से दुनिया का भी विनाश हो सकता है।
एडवर्ड टेलर ने ही इस दुनिया के सबसे पहले हाइड्रोजन बम की खोज सन 1908 मे हंगरी देश में कि थी।
हाइड्रोजन बम कितनी तभाई मचा सकते है ?
दोस्तों एक हाइड्रोजन बम में इतनी ताकत होती है, कि वह इस पूरी दुनिया को या फिर किसी एक देश को खत्म करने की क्षमता रखता है। आपने हिरोशिमा तथा नागासाकी में हुए परमाणु हमले के बारे में तो जरूर सुना होगा।
यदि आपको उस हमले के बारे में जानकारी है, तो आपको पता होगा कि उस समय कितनी तबाही मचाई गई थी।
उस हमले में परमाणु बम का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन एक हाइड्रोजन बम परमाणु बम की तुलना में 100 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है। तो ऐसे में आप इस बात का अनुमान लगा सकते हैं, कि एक हाइड्रोजन बम कितनी तबाही मचा सकता है।
हाइड्रोजन बम किन देसो के पास है ?
आधिकारिक तौर पर हाइड्रोजन बम सिर्फ दुनिया के 8 देशों के पास है। इसके अंतर्गत अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, भारत, पाकिस्तान और इजराइल का नाम शामिल है।
ये भी पढ़े:
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आज हमने इस लेख के माध्यम से सीखा कि Hydrogen Bomb Kisne Viksit Kiya Tha और हाइड्रोजन बम का आविष्कारक कब और कहा हुआ था, हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा साझा की गई यह जानकारी पसंद आई है।