दोस्तों यहां हमने Best Hollywood Web Series In Hindi की लिस्ट साझा करी है जिनको आप देख सकते है ये सभी हॉलीवुड वेब सीरीज हिंदी में भी उपलब्ध है। आप इन्हे OTT Platform पर देख सकते है।
चलिए अब इन Hollywood Web Series के बारे में जानते है।
#1. Games of Thrones – Best Hollywood Web Series
Games of Thrones दुनिया की पसंदीदा सीरीज में से एक है, गेम ऑफ थ्रोंस। ये वो फिक्शनल सीरीज है, जिसे अभी तक लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके होंगे। लेकिन सवाल यह कि ऐसा क्या है इस सीरीज में जो सब इसके लिए पागल है?
गेम ऑफ थ्रोंस एक अमेरिकन काल्पनिक hollywood web series hindi है, David Benioff और D. B. Weiss द्वारा बनाई गई है। दरअसल यह सीरीज जॉर्ज आरआर मार्टिन द्वारा लिखित A song of ice and fire पर आधारित है।
यह HBO पर आती है और इसकी शुरुआत 17 अप्रैल 2011 में हुई थी। अभी तक इसके कुल मिलाकर आठ सीजन आ चुके हैं जिसमें 50 मिनट की 73 एपिसोड्स है।
यह कहानी बेस्टरोज साम्राज्य की है, जहां साथ शाही परिवार रहते हैं। उन शाही परिवारों का नाम है टारगैरियन, बैरिथियोन, स्टार्क, लैनिस्टर, ग्रेजॉय, मर्टेल, ट्रयेल है। वही बेस्ट रोज में एक जगह होती है किंग लैंडिंग जहां पर आईरन थ्रोन है, और जो भी इस थ्रोन पर बैठता है वह इन सात राज्यों का अधिकारी होता है।
वही यह कहानी इन 7 राज्यों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस सिंहासन को पाना चाहते हैं। जिसे पाने के चक्कर में बदला, युद्ध, खून सब कुछ होता है, साथ ही असम राज्य में कुछ रहस्यमय चीजें भी होती हैं।
वहीं अगर इस सीरीज के लोकप्रिय होने की बात करें, तो यस इसीलिए इतनी लोकप्रिय है क्योंकि इसमें कई तरह के किरदार है। इसके अलावा इसमें एक्शन, ड्रामा, प्यार, रोमांस, राजनीति, खून, जादू और इत्यादि सब दिखाया गया है। जिन्हें ऐसे सीरीज देखना पसंद है वह यह सीरीज जरूर देखें।
#2. Narcos
नार्कोस सीरीज के बारे में कई लोगों ने सुना होगा और देखा भी होगा। पूरे दुनिया भर में इस सीरीज का काफी क्रेज है। हालांकि इस सीरीज को आए हुए कुछ ज्यादा साल नहीं हुए हैं।
नार्कोस OTT प्लेटफॉर्म Netflix में आने वाली अमेरिकन क्राइम ड्रामा टेलिविजन hollywood web series है। यह Chris Brancato, Carlo Bernard, और Doug Miro द्वारा बनाया और प्रोड्यूस किया गया है। इस सीरीज के अभी तक सिर्फ तीन ही सीजन आए हैं। इसका पहला सीजन 28 अगस्त 2015 को आया था।
इस सीरीज में Wagner Moura पाबलो का मुख्य किरदार निभाते है और Boyd Holbrook स्टीम मर्फी का किरदार निभाते है, जो एक DEA एजेंट रहता है।
वही कहानी की बात की जाए तो यह कोलंबिया के हिंसक और ताकतवर ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार कि सच्ची कहानी पर निर्धारित है। पाब्लो एस्कोबार जो एक ड्रग माफिया रहता है वो कोकीन के उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन से बहुत अमीर बन जाता है।
हालांकि सीजन 3 में पाब्लो एस्कोबार मर जाता है। इस सीरीज की पूरी कहानी क्या है और पाब्लो कैसे मरता है, यह जानने के लिए आपको पूरी सीरीज देखनी पड़ेगी।
#3. Money Heist
ओटीटी प्लेटफॉर्म का हर सच्चा फैन इस दो शब्द “बेला चाओ” से तो जरूर वाकिफ होगा। बेला चाओ नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज मनी हीस्ट का सॉन्ग है। मनी हीस्ट एक best hollywood web series in hindi में है जिसने दुनिया भर में आधे से ज्यादा लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।
मनी हीस्ट एक स्पैनिश हीस्ट क्राइम ड्रामा है, जो Alex Pina द्वारा बनाया गया है। इसका असली नाम ‘La casa de papel’ है। वही हाल ही में आई एक डॉक्यूमेंट्री से पता चला कि यह Netflix पर प्रकाशित करने के लिए नहीं बनाया गया था बल्कि स्पेनिश टेलीविजन के लिए बनाया गया था। हालांकि इस सीरीज को टेलीविजन के जरिए ज्यादा सफलता नहीं मिली। लेकिन नेटफ्लिक्स में आने के बाद ही यह सीरीज पॉपुलर हुई।
इस सीरीज की कहानी एक पढ़े-लिखे प्रोफेसर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे प्रोफेसर द्वारा दो लूट को अंजाम दिया जाता है। वही प्रोफेसर के साथ 8 लुटेरे भी रहते हैं जो उन्हें इस काम में मदद करते हैं।
उनका नाम जगहों के आधार पर रखे जाते है, जो कि बर्लिन, नैरोबी, टोकयो, रियो, डेनवर, हेलनशेक और ओस्लो रहता है। फिल्म की शुरुआत टोक्यो नाम की औरत के नरेशन से शुरू होती है। ये hollywood web series hindi में भी देखी जा सकती है।
#4. falcon and the winter soldier
फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर सीरीज के बारे में अपने काफी सुना होगा। यह अमेरिकन मिनी सीरीज है, जो Malcolm Spellman द्वारा बनाया गया है। यह एक मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार में आता है। वही यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में दूसरी सीरीज है, जो मार्वल स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस की गई है।
इसके अलावा यह सीरीज 19 मार्च 2021 को प्रिमियर की गई थी। वही इस फिल्म में Sebastian Stan, James “Bucky” Barnes यानि व्हाइट वुल्फ का किरदार निभाते हुए दिखते है, और Anthony Mackie, Sam Wilson यानि कप्तान अमेरिका के रूप में दिखते हैं।
इस सीरीज की कहानी एंड गेम फिल्म के 6 महीने बाद की है, जहां कैप्टन अमेरिका ने अपनी शिल्ड सैम विल्सन को देकर कैप्टन अमेरिका की जिम्मेदारी दे दी थी। लेकिन वो शिल्ड का इस्तेमाल नहीं करता है क्योंकि उसे लगता है कि वह उसका काबिल नहीं है।
वही दूसरी तरफ बकी” बार्न्स क्रिमिनल रहता है लेकिन गवर्नमेंट उसे माफ कर देती हैं और वो अब नॉर्मल ज़िन्दगी जीता है। लेकिन इससी दौरान कुछ और मुसीबत आ जाती है। फ्लैग समशर नाम के कुछ लोग सरकार के खिलाफ जाके चोरी कर रहे होते है।
अब ये दोनों शहर को कैसे सुरक्षित करते हैं और आगे क्या होता है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। यह best hollywood web series in hindi में Disney+Hotstar पर उपलब्ध है।
#5. The Loki
लौकी एक अमेरिकी टेलीविजन सीरीज है, जो Michael Waldron द्वारा बनाई गई है। इस सीरीज में लोकी का किरदार तो Hiddleston ही निभा रहे है। इसके अलावा Gugu Mbatha-Raw, Wunmi Mosaku, Eugene Cordero, Tara Strong और इत्यादी सितरे भी इस सीरीज में मुख्य किरदार निभा रहे है।
इस सीरीज के सिर्फ 6 ही एपिसोड है और ये 9 जून 2021 को रिलीज़ हुआ था।
इस सीरीज की कहानी की शुरूवात एवेंजर एंड गेम के टाइम ट्रैवल से होती है। जब ईरान मेन टेसरेक्ट क्यूब लेने गए थे, लेकिन हल्क की वजह से वो लोकी के हाथ लग जाता है और वो वहा से भाग जाता है। लेकिन बाद में वो टाइम वेरिएंस अथॉरिटी के हाथ पकड़ा जाता है। जिसके बाद उसके जीवन में अलग मोड़ आते है और साथ ही वो दुसरे लोकी को पकड़ने के लिए एक मिशन में भी जाता है।
#6. Squid Games – Best Hollywood Web Series in Hindi
स्क्विड गेम्स अभी तक के Best Hollywood Web Series में से एक है। यह सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है और इसकी सराहना भी की है।
यह एक कोरियन थ्रिलर ड्रामा सीरीज है। यह ओटीटी फेयर फ्रॉम नेटफ्लिक्स फर्स्ट्रीम कर रही है और इसे Hwang dong-yunk द्वारा बनाया गया है। वही इसके एक सीजन में 9 एपिसोड्स है और 17 सितंबर 2021 को रिलीज हुआ है। इस सीरीज में Lee Jung-jae, Park Hae-soo, Wi Ha-joon, HoYeon Jung, O Yeong-su, Heo Sung-tae, Anupam Tripathi, और Kim Joo-ryung ने एम भूमिका निभाई है।
इस सीरीज की कहानी एक गेम के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें 465 लोग के सर पर कर्ज होने के कारण 46.5 बिलियन जीतने के लिए अपनी जान तक को भी जोखिम में डाल देते हैं। यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि 465 लोगों में से अपने जान को बचाकर इस गेम को कौन जीता है ? और इस सीरीज में एसा क्या है कि इसने लोगों का दिल जीत लिया है।
#7. Mcmafia
MCMafia एक ब्रिटिश प्राइम ड्रामा Best Hollywood Web Series है। इस सीरीज को Hossein Amini और James Watkins द्वारा बनाया गया है। दरअसल यह सीरीज मिशा ग्लेनी द्वारा लिखित McMafia: A Journey Through the Global Criminal Underworld से प्रेरित है। यह 1 जनवरी 2018 को रिलीज हुआ था। वही इस सीरीज का सिर्फ एक सीजन है, जिसमें कुल 8 एपिसोड्स है। इस सीरीज में James Norton, Alex Godman के किरदार में अहम भूमिका निभाते है।
इस कहानी में Alex Godman रसियन माफिया का बेटा रहता है, जो अपने परिवार के अतीत से दूर रहता है। वही वह अपनी सीधी सादी जिंदगी जीता है और खुद का बिजनेस बिल्ड करता है। लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि उसे माफिया वर्ल्ड में जिन्हें वह प्यार करता है उन्हें बचाने के लिए जाना पड़ता है।
#8. Jack Ryan
टॉम क्लैंसी आफ जैक रयान जिसे जैक रयान के नाम से भी जाना जाता है, यह एक अमेरिकन सीरीज है। इस सीरीज में आपको थ्रिलर, एक्शन, पॉलिटिक्स सब कुछ देखने को मिलता है। यह 31 अगस्त 2018 को रिलीज हुआ था और इसे Carlton Cuse और Graham Roland द्वारा बनाया गया है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम में देख सकते हैं।
इस सीरीज की कहानी में John Krasinski जिसने जैक रियान का किरदार निभाया है, वो अमेरिकन खुफिया एजेंसी CIA में analyst में काम करता होता है। वही उसके समझदारी के कारण एक ग्राउंड मिशन में शामिल कर लिया जाता है। दरअसल आईएसआईएस का एक मेंबर सुलेमान अमेरिका के वैज्ञानिकों को पकड़ लेता है। जिसके बाद जैक एक प्लान बनाकर पूरी टीम के साथ आगे बढ़ता है।
इसे भी पढ़े: 40 Amazing Indian Web Series In Hindi
#9. The Boys – Best Hollywood Web Series in Hindi
द वॉइस एक अमेरिकन सुपर हीरो Hollywood Web Series है, जो Garth Ennis द्वारा लिखित द बॉयस कॉमिक बुक पर आधारित है। यह सीरीज 26 जुलाई 2019 को OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Videos पर रिलीज हुआ था।
इस सीरीज की कहानी में 7 सुपरहीरोज रहते हैैं, जिन्हें उनकी सिटी में सेलिब्रिटी से भी ज्यादा समझा जाता है। यह सुपर हीरोज बाहर से कुछ और होते हैं और अंदर से करप्ट होते हैं और अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन आम जनता में से कुछ लोग उनके असलियत जान जाते हैं, जिसके बाद वह उन सुपर हीरोस की सच्चाई सामने लाने के लिए जुट जाते हैं।
#10. Lucifer
Lucifer एक अमेरिकन फैंटेसी सिरीज़ है, जो 25 जनवरी 2016 को प्रिमियर हुई थी। यह एक डीसी कॉमिक के करैक्टर पर अधारित है। इससे Neil Gaiman, Sam Kieth, और Mike Dringenberg द्वारा बनाया गया है।
इस सीरीज की कहानी Lucifer Morningstar यानि कि Tom Ellis के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एंजेल रहता है। वो नरक में अपनी लाइफ से उब्ब कर अमेरिका के एक सिटी लॉस एंजिलिस में आता है।
जहा वो अपना खुद का क्लब चलाता है। लेकिन इसी दौरान एक खून होता है, जिससे Lucifer के अंदर इंसानायत जाग जाती है। वही यहा वो Chloe नाम के डिटेक्टीव से भी मिलता है।
तो दोस्तों ये थी Top 10 Best Hollywood Web Series In Hindi Dubbed List अगर आपको इनमे से कोई हॉलीवुड वेब सीरीज अच्छी लगे तो आप उसे देख सकते है।