आईपीएल 2023 में किन स्पिनर का दिखेगा जलवा: IPL 2023 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के मैच के साथ हो गई है। आज से क्रिकेट के एक नए रोमांच के साथ आईपीएल का आगाज हो गया है। इस रोमांच के खेल में सभी टीम अपने बेस्ट प्लेयर को लेकर मैदान में उतर रही है।
इस बार के आईपीएल में स्पिनर का अलग ही जलवा देखने को मिल सकता है धीमी रफ्तार और फुर्ती के साथ यह बॉलिंग का तरीका नया नहीं है पर इसका क्रेज क्रिकेट के मैदान में आज भी है। इस सीजन लगभग सभी टीमों में एक या एक से अधिक स्पिनर देखने को मिल रहे हैं और यह मौका तब भी खास हो जाता है जब इन स्पिनरों को खेलने के लिए अपना होम ग्राउंड मिलने वाला है जिस पर इन्होंने महारत हासिल की है।
क्या यह स्पिनर अपने स्पिन से बल्लेबाजों का छक्का छुड़ा सकेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। क्या भारी मात्रा में अपनी टीम में स्पिनरों पर खर्चा करना आईपीएल टीम के मालिकों को फायदा पहुंचाएगा या फिर उनकी लुटिया डूबा देगा।
आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में टॉप 5 गेंदबाजों में 3 स्पिनर ही थे और इस बार भी टीम में होम-अवे की रणनीति को फॉलो करते हुए मैदान पर स्पिनरों का दबदबा कायम रहने वाला है। आइए हम आईपीएल के 16वे में सीजन में खेल रहे धाकड़ स्पिनरों के बारे में जानते हैं-
आईपीएल 2023 में इन स्पिनर का दिखेगा जलवा
युजवेंद्र चहल: पिछले सीजन के पर्पल कैप पाने वाले राजस्थान रॉयल्स के ये धुरंधर लेग स्पिनर है। युजवेंद्र चहल ने IPL 2022 के 17 मैचों में 19.5 की औसत से 27 विकेट झटके थे। हालांकि आईपीएल के बाद चहल की गेंदबाजी में बहुत ही अस्थिरता देखी गई जिसके कारण इनको वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पिछले साल 21 T20 मैचों में चहल ने 30 विकेट झटके हालांकि चहल की गेंदबाज़ी का ट्रैक रिकॉर्ड आईपीएल के स्पॉट पर खासा बेहतर होता है।
कुलदीप यादव: कुलदीप यादव के लिए आईपीएल का 15वा सीजन कम बैक के तौर पर देखा गया था इस बार कुलदीप यादव काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कुलदीप ने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैच की पारी में 20 के औसत से कुल 21 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। इस अच्छे प्रदर्शन के कारण कुलदीप यादव का टीम इंडिया में वापसी भी हुई। कुलदीप ने क्रिकेट की तीनो फॉर्म में कुल 20 मैचों में 36 विकेट झटके हैं ये ट्रैक रिकॉर्ड किसी भी स्पिनर के लिए बहुत अधिक है।
रवि बिश्नोई: 2018 में रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल ने खरीदा था, इन्होंने राजस्थान रॉयल टीम में खेलने के लिए अपनी 12वीं की परीक्षा तक छोड़ दी थी। राजस्थान रॉयल टीम में खेलने के बाद रवि बिश्नोई पर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपना विश्वास जताया है। इसीलिए इस बार का आईपीएल ये लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेल रहे हैं। रवि के पास आईपीएल के कुल 23 मैच का अनुभव है जिसमें इन्होंने 24 विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की है। रवि दाएं हाथ के लेग स्पिनर है, इन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 8.44 इकोनामी से 13 विकेट लिए थे।
राशिद खान: गुजरात टाइटंस का ये लेग स्पिनर T20 रैंकिंग में नंबर वन पर है। आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस को खिताब अपने नाम करने में रशीद खान ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। राशीद के पिछले सीजन की बात करें तो इन्होंने 16 मैचो में 6.59 की इकोनामी रेट से 19 विकेट लिए थे, ऐसे में राशिद खान गुजरात आइटम का इक्का साबित हों सकते हैं।
वानिंदु हसारंगा: ये श्रीलंकाई स्पिनर है जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। इन्होने अपने पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमे 16 मैचों में 16.53 की औसत से 16 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। वानिंदु हसरंगा ने पिछले साल टी20 मैच में 19 मैचों में 34 विकेट लिए थे, जो उनके जीवन भर के अनुभव की शानदार पारी थी।
सुनील नरेन: कोलकाता नाइट राइडर्स का यह विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के मैचों में एक मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर जाना जाता है। नरेन आईपीएल के पिछले सीजन के एक मैच में 7 ओवर में बिना एक भी रन दिए 7 विकेट लेने का इतिहास अपने नाम दर्ज कराया था।
सिकंदर राजा: स्पिनरों के क्लब में सिकंदर राजा एक सबसे उम्रदराज स्पिनर है। हालांकि उम्र उनके लिए उनके खेल में काफी अनुभव देती है इसीलिए पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इस 16 में सीजन में सिकंदर राजा पर अपना दांव खेला है।
लियाम लिविंगस्टोन: आईपीएल के पिछले सीजन में लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में एक नया रिकॉर्ड बनाया था। लियाम लिविंगस्टोन की शानदार फिरकी से उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट ले लिया था।
ये भी पढ़े: