Top 10 Best Tech Youtubers in India

YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ लाखों लोग अपनी skill, knowledge और talent show कर रहे है एक अच्छी विडियो बनाकर लोगो को इनफार्मेशन और knowledge देने का काम कर रहे है,

Youtube सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले सोशल मीडिया में से एक बन गया है, जिसमें किसी भी चीज और हर चीज पर वीडियो उपलब्ध हैं, और बहुत सारे tech youtubers इस field में अपना करियर बना रहे है |

इन्ही सभी में कुछ Youtubers में कुछ लोग ऐसे ही है जो सफलता के उन मुकाम को पा लिए जिसे सभी पाना चाहते है, अगर आप भी Youtube में tech चैनल फॉलो या देखते है तो फिर आपने technical guruji, technology gyan, geekyranjit जैसे चैनल के नाम तो जरुर जानते ही होंगे,

तो दोस्तों आज हम भी आपको India के top 10 tech youtubers के बारे में बतायेंगे, जिनके millions से भी ज्यादा के followers और subcriber है,


Top 10 tech Youtube channels in India:

चलिए बात करते है Indian tech youtubers के बारे में:

#1. Technical Guruji

Technology कि बात हो और वहाँ technical guruji कि बात न हो ऐसा बिलकुल भी नहीं हो सकता है, technical guruji, tech चैनल में सबसे सफल Indian tech youtubers में से एक है और इनका नाम गौरव चौधरी है, बचपन से ही इनका technology से बहुत ही ज्यादा लगाव रहा है, इसी वजह से इन्होने 2015 में tech youtube channel technical guruji के नाम से शुरू किया और आज इनके youtube चैनल में 21 millions + से भी ज्यादा के subcriber है |

वर्तमान समय में ये अभी दुबई में रहते है, और अपना business के साथ साथ youtube भी करते है |

दुबई में रहने वाले, tech youtube channel टेक्निकल गुरुजी के होस्ट गौरव चौधरी का मानना है कि चैनल बनाने के पीछे का उनका मकसद भारत की जनता के लिए हिंदी में technical विडियो को बहुत ही आसान तरीको से समझाना है । इस YouTube चैनल पर नए स्मार्टफ़ोन कि अनबॉक्सिंग, क्रिप्टोकरेंसी, गैजेट्स रिव्यू और अन्य तकनीकों के अपडेट मिलते है |

#2. Geekyranjeet

Geekyranjeet एक बेहतरीन tech youtube channel है, जिसमे आपको technology से रिलेटेड सभी इनफार्मेशन मिलेंगे, इनका नाम Ranjeet kumar है और इन्होने यह tech youtube channel 2011 में शुरु किया था, धीरे धीरे youtube में इनको सफलता मिली और आज इनके youtube चैनल में 3 millions + से भी ज्यादा के subcriber है |

वर्तमान समय में ये Hyderabaad में रहते है, और technology के field में अच्छे expert है, शुरूआती समय में इनको अपना जॉब पसंद नहीं आ रहा था और यही कारण था कि इन्हें अपना जॉब छोड़कर youtube में आना पड़ा, हैदराबाद के रहने वाले रंजीत कुमार एक Gadgets Review वेबसाइट भी चलाते हैं।

जिसे Tech2Buzz.com के नाम से जाना जाता है, इस चैनल में वह एंड्रॉइड टिप्स एंड ट्रिक्स, स्मार्टफोन रिव्यू, नए स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग, गैजेट्स रिव्यू, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स रिव्यू के बारे में बताते है |

चलिए आगे बढ़ते है और अगले Indian tech youtubers के बारे में बात करते है

#3. Sharmaji technical

Sharmaji technical एक और बहुत ही बेहतरीन Indian tech youtubers है और इन्होने यह चैनल 2008 में शुरू किया था, और इनका नाम Praval Sharma है, Praval Sharma जी एक youtuber बनने से पहले अपना जीवन IT के क्षेत्र में बिताया ये IT क्षेत्र के विभिन्न पदों में कार्य किये है, वर्तमान समय में ये delhi में रहते है, ये अपने चैनल में technology से रिलेटेड सभी टॉपिक्स कवर करते है |

#4. Gagdets to use

Gagdets to use नाम का एक tech youtube channel है और यह चैनल 2011 में Abhishek Bhatanagar जी के द्वारा शुरू किया गया था, Abhishek Bhatanagar जी एक पेशेवर ब्लॉगर हैं और अपना YouTube चैनल शुरू करने से पहले, वह एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और उन्होंने विभिन्न आईटी कंपनियों के लिए भी काम किया है।

अभिषेक भटनागर न केवल एक सफल Youtuber हैं बल्कि वे एक प्रो ब्लॉगर भी हैं। उनके चैनल Gagdets to use पर आप स्मार्टफोन Review, टिप्स और ट्रिक्स के साथ-साथ unboxing जैसे टॉपिक्स पर विडियो बनाते है |

#5. Technology Gyan

अगर technology के बारे में भरपूर ज्ञान चाहिए तो आपको एक technology gyan चैनल जरुर visit करना चाहिए, इस चैनल को 2015 में Manoj Saru के द्वारा बनाया गया था , और आभी present टाइम में इनके youtube पर 9 millions + से भी ज्यादा के subcriber है,

Manoj Saru ने इस मुकाम तक पहुचने में काफी मेहनत कि है, उन्होंने अपने करियर कि शुरूआत ब्लोगिंग से कि थी पर ब्लोगिंग में वे ज्यादा सफल नहीं हो पाए, जिसके बाद उन्होंने youtube कि तरफ ध्यान दिया, जब वे शुरूआती समय में थे तो उनके पास केवल एक छोटा मोबाइल और एक लैपटॉप ही था, परन्तु उनके मेहनत के वजह से ही आज वे इस मुकाम तक आ पहुचे है, आपको इनके चैनल में गैजेट्स review, स्मार्टफोन टिप्स and ट्रिक्स और इसके साथ कोडिंग का भी knowledge मिल जायेगा |

#6. Techno Ruhez

इस चैनल को Ruhez Amrelia  ने 2015 में शुरु किया था, उनका इस चैनल के माध्यम से लोगो को नये गैजेट्स के बारे में जानकारी देना technology से रिलेटेड इनफार्मेशन देना और इसके साथ ही टिप्स and ट्रिक्स भी देना है और उनके इस चैनल में 3 millions + से भी ज्यादा के subcriber है |

चलिए अगले Best tech youtube channels कि तरफ बढ़ते है |

#7. Technical Sagar

इस चैनल को Abhishek Sagar ने 2014 मे शुरू किया था उनके चैनल Technical Sagar में वर्डप्रेस, ब्लॉगिंग के साथ-साथ साइबर सुरक्षा, एथिकल हैकिंग से संबंधित  वीडियो मिलती है । इनके चैनल में 2 millions + से भी ज्यादा के subcriber है |

शुरूआती समय में कंप्यूटर के बारे में अच्छी तरीके से जानने के बाद उन्हें पता चला कि उनके क्षेत्र में रहने वाले लोग कंप्यूटर के बारे में बुनियादी बातें नहीं जानते हैं। यह जानने के बाद, उन्होंने एक Youtube चैनल बनाया और अपने ज्ञान को सभी के साथ share करने का फैसला किया। यह सब उन्होंने सैमसंग गैलेक्सी जे7 मोबाइल के साथ किया, फिर धीरे धीरे उन्हें youtube में सफलता मिलती गयी |

#8. Intellect Digest

इस चैनल को रोहित खुराना ने 2012 में शुरू किया था, हालाँकि उनके चैनल में 378K subcriber है, परन्तु उनके चैनल में आपको technology से रिलेटेड अच्छे knowlgede और इनफार्मेशन मिलेंगे, उन्होंने youtube शुरुर करने से पहले टेलीकाम कंपनी में भी काम किया था और इसके साथ ही वे एक सफल ब्लॉगर भी है उन्हें technology से रिलेटेड टॉपिक्स लिखना बहुत पसंद है, उनके चैनल में आपको मोबाइल, गैजेट्स, टैबलेट, मोबाइल कंप्यूटिंग और technology से रिलेटेड टॉपिक्स मिलेंगे |

#9. Trakin tech

Trakin Tech चैनल को अरुण प्रभुदेसाई ने शुरु किया था और उनका चैनल अब बहुत बड़ा हो चुका है, बहुत ही कम समय में, उन्होंने 7.9 मिलियन से अधिक subcriber है । अरुण प्रभुदेसाई गैजेट्स रिव्यू, अनबॉक्सिंग और डेली टेक न्यूज पर वीडियो बनाते हैं। इसके अलावा, वे technology से रिलेटेड भी इनफार्मेशन देते है |

#10. Technical Dost

Tech youtube चैनल में technical dost youtube चैनल का भी नाम आता है, ये अपने चैनल में technology से रिलेटेड इनफार्मेशन, गैजेट्स, मोबाइल, कंप्यूटर आदि विषयों के बारे में जानकारी देते है, उन्होंने यह चैनल 2016 में शुरू किया था और आज उनके youtube पर 1.9 millions subcriber है |

ये है India के कुछ बेहतरीन tech youtubers, जो अपने चैनल में technology, gadgets, मोबाइल इन सभी के बारे में अच्छी जानकारी देते है अगर आपको भी technology से रिलेटेड content पसंद है तो इनके चैनल को जरुर subcribe कर देना |

1 thought on “Top 10 Best Tech Youtubers in India”

Leave a Comment