धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार

पिछले कई दिनों से बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में बने हुए हैं, जहां बाबा दावा करते हैं कि उनके द्वारा परिचय पर लिखी गई बातें सौ प्रतिशत सत्य होती हैं, वही माइंड रीडर सुहानी शाह इसे सिर्फ एक कला मानती है।

इसलिए बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार करते हुई बहुत सी बाते कही है जैसे :-

  • मन की बात पहले ही जान जाते हैं बाबा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दिव्य दरबार में आए भक्तों की समस्या को पहले ही जान जाते हैं और वे उन्हीं भक्तों को बुलाते हैं, जिन्हें उनके आराध्य हनुमान जी बुलाने को कहते हैं।

  • बाबा बोले कांच नहीं कर सकता चमत्कार, लेकिन मणि कर सकती है

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सुहानी को करारा जवाब देते हुए कहा कि कांच और मणी में अंतर होता है। कांच मणी से ज्यादा चमकदार तो हो सकता है, परंतु चमत्कार नहीं कर सकता।

  • मन की बातें लॉजिकल ट्रिक के जरिए बता सकते हैं लोग

बाबा ने अपने बयान में आगे कहा कि मन की बातें लॉजिकल ट्रिक के जरिए एक से दो लोग बता सकते हैं, और तुक्का भी लगा सकते हैं, लेकिन दिव्या दरबार में रोज हज़ारो लोगो के पर्चे बनते है।

  • दरबार में रोज बनते हैं हजारों पर्चे

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर धाम में रोज हजारों लोगों के पर्चें बनते हैं और सभी के मन की बात पर्ची पर लिखी जाती हैं, जो कि शत प्रतिशत सत्य होती हैं।

  • पहले ही पर्चे पर लिख लेते हैं समस्या

बाबा अपने दरबार में आए भक्तों की समस्या को बिना उनसे पूछे ही पर्चे पर पहले ही लिख देते हैं। जिसे लोग चमत्कार कहते हैं।

बाबा ने न्यूज़ पर बहुत सी बाते कही और वही लोग अभी भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तुलना माइंड रीडर सुहानी से कर रहे है। कई बड़े चैनल्स ने सुहानी को राष्ट्रीय मंच भी प्रदान किया जिसपर उनकी कला को दिखाया गया।

लेकिन दोस्तों हम आपको बताते है की बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और माइंड रीडर सुहानी शाह में क्या अंतर है।

जैसा की सुहानी ने खुद कहा था मैं जादू करती हूं और दोस्तों जादू वैज्ञानिक तरिके से होता है परन्तु इसे चमत्कार का रूप नहीं दिया जा सकता। क्योकि सुहानी को इस जादू करने के लिए समय लगता है और वह कभी गलत होती है तो कभी सही।

लेकिन बाबा धीरेंद्र शास्त्री व्यक्ति को बिना देखे और लाखो की भीड़ में से किसी को भी बुला कर उसका परचा त्यार करदेते है, जो सत्य भी होता है।

दोस्तों बाबा धीरेंद्र शास्त्री सिर्फ 26 वर्ष के है और सुहानी शाह 33 वर्ष की, बाबा खुद कहते है की में कुछ नहीं करना सब बाला जी महाराज यानि हनुमान जी करते है।

दोस्तों, जहा सुहानी ने इस कला को सीखा है वही बाबा धीरेंद्र शास्त्री को सीधी प्राप्त है जिसे लोग ढोंग समझ रहे है। दोस्तों इसके बारे में आपकी क्या राय है हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।

ये भी पढ़े: कौन है सुहानी शाह

8 thoughts on “धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार”

  1. चादर फादर निकट नही आवे श्री धीरेंद्र शास्त्री जब नाम सुनावे जय श्री राम
    #only for Ktwo

    Reply
  2. देखिए, मेरे ख्याल से सीखा तो दोनों ने हैं बस गुरू अलग अलग हो सकते हैं। रह गई बात धीरेन्द्र शास्त्री जी की, हो सकता हो उनके गुरू जी ने जिन्दगी से ऊपर का ज्ञान, और कुंडली जाग्रत करने की कला सीखा दी हो, जिसमे हो सकता है की उनकी एक आध कुंडली जाग्रत भी हो गई हो, सब प्रभु लीला और कड़ी मेहनत, एकाग्रता का फ़ल भी हो सकता है

    Reply
  3. सुहानी शाह को अभी ऋषि मुनियों को प्राप्त दैविक शक्तियों का आभाष तक नहीं है, थोड़ा जादू क्या सीख लिया अपने आप मुंह मियां मिट्ठू बन रहीं है ताकि सस्ती लोकप्रियता मिल जाए, एक बार दिव्य दरबार में जाकर देख लें आटे दाल का भाव पता चल जाएगा वैसे मीडिया भी अपने गिरेबान में झांक ले तो अच्छा रहेगा

    Reply
  4. Ye sab dhong hai yadi वास्तव me sab कुछ pata hai to carona ka इलाज kyu pata nahi hai sab se badi दरबार भारत sarkar है jab देश संकट me होता है to koi baba ake चमत्कार nahi karta hai देश ke doctor or आयुर्वेदिक or देश की sarkar लोगों को उपचार और देखरेख करती है na की कोई baba या ढोंगी

    Reply

Leave a Comment