इन फोटो बनाने वाला ऐप्स की मदद से किसी भी फोटो भी सजा सकते है 

दोस्तों क्या आपके पास भी कुछ ऐसे Photo है जो खराब लिए गई है किसी वस्तु के आने से बिगड़ गए है तो चिंता न करे आज हम इस लेख में आपको कुछ फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप खराब से खराब फोटो भी सजा सकते है और उसका background change कर सकते है।

फोटो बनाने वाला ऐप्स की लिस्ट

1. Picsart Photo Editor & Video

PicsArt एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है इसने आप कोई भी फोटो एडिट करके सुंदर बना सकते हैं। अलग-अलग ऐप स्टोर में तो आपको कई सारे फोटो सजाने वाले ऐप्स मिल जाएंगे पर Picsart बहुत ही लोकप्रिय है, इसे डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या 500 मिलियन से भी ज्यादा है।

विशेषता:- 

  • Picsart में आप खराब से खराब और ब्लर फोटो को भी साफ कर सकते हैं और Remove tool के इस्तेमाल से फोटो से कुछ भी हटा सकते हैं।
  • इसमें आप कोई भी बैकग्राउंड हटाकर अपने मनपसंद बैकग्राउंड को लगा सकते हैं।
  • अपनी फोटो पर आप Text, Sticker, Image आदि ऐड कर सकते हैं।
  • फोटो को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए इसमें कई सारे Filters मौजूद है।

2. Snapseed

Snapseed editing app कई ज्यादा अच्छा और जबरदस्त फोटो एडिटिंग ऐप है। सोशल मीडिया में पोस्ट किए जाने वाले पिक्चर्स एडिटिंग होते हैं और हर किसी को एक आसान फोटो एडिटिंग ऐप की जरूरत होती है जिसकी मदद से वह अपनी पिक्चर को आसानी से खूबसूरत बना सकें। तो आप यह ऐप डाउनलोड कर सकते है। इसको डाउनलोड करने वाले यूजर की संख्या 100 मिलियन से ज्यादा है।

विशेषता:- 

  • इस ऐप में आप अपने फोटो पे हाई क्वालिटी लाइट करेक्शन कर सकते है।
  • इसमें आपको बहुत सारे एडिटिंग टूल दिए जाते हैं।
  • फोटो को एडिटिंग करने के साथ आप इसमें अपने दोस्तों के साथ फोटो शेयर भी कर सकते हैं।
  • फिल्टर, स्टीकर, टेक्स्ट आदि इसमें मौजूद है, इन सब के इस्तेमाल से आप अपनी फोटो को आकर्षित बना सकते हैं।

3. Photoshop Camera Photo Filters

Photoshop Adobe द्वारा निकाला गया एक बहुत ही शानदार फोटो बनाने का ऐप्स है। Adobe बहुत समय से ही अपने एडिटिंग फीचर से प्रसिद्ध है और उसके ऐप बहुत ही खास होते है।आप इस ऐप के इस्तेमाल से अपने फोटो बहुत ही सुंदर बना सकते है। फोटोशॉप के यूजर 100 मिलीयन से भी ज्यादा है इसको आप एप्पल और गूगल प्ले स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते है।

विशेषता:- 

  • इसमें आप फिल्टर का इस्तेमाल करके फोटो को बोल्ड और आकर्षित बना सकते है।
  • इसमें आप फोटो का बैकग्राउंड और कलर बदल सकते है।
  • फोटो के लाइट को कम ज्यादा कर इफेक्टिव बना सकते है।
  • इसमें फोटो की क्लियार्टी बढ़ा कर पिक्चर की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं।

4. YouCam Perfect – Photo Editor

photo banane wala apps बहुत सारे है पर YouCam Perfect की बात अलग है। इसकी खासियत इसकी विशेषता पर निर्भर करता है। इस फोटो एडिटिंग ऐप में आपको बहुत से ऑप्शन दिए जाते है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं। 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर रहे है तो आप भी इसे आसानी से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है और अपने फोटो सजा सकते है।

विशेषता :- 

  • इस ऐप में आपको magic tool मिलता है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को ऑटोमैटिक एडिट कर सकते हैं।
  • इसमें आप चेहरे की ब्यूटी को बढ़ाने के लिए कई सारे ब्यूटी फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसमें फिल्टर आपको मुफ्त दिए जाते है पर कुछ फिल्टर प्रीमियम भी होता है।
  • इसमें आपको ऐसे टूल्स दिए जाते है जिसकी मदद से आप फोटो में चेहरे को बिल्कुल साफ बना सकते है।

5. Pixlr – Photo Editor

Pixlr photo editor photo banane ka apps में से एक है। इसको डाउनलोड करके आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते है।इसमें आसान इंटरफेस के साथ लोगो के लिए कई सारी सुविधा प्रदान की गई है। 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका ये ऐप आप कोई भी स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

विशेषता:- 

  • इस आप में आप फोटो में मौजूद अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं।
  • बैकग्राउंड को हटा कर कोई भी दूसरा बैकग्राउंड सेट कर सकते है।
  • ऑटो फिक्स की मदद से फोटो के कलर कंट्रास्ट को बदल सकते है।
  • किसी को शुभकामनाएं देने के लिए फोटो को एडिट करके इसमें टेक्स्ट राइटिंग कर सकते है।

6. Photo Editor – Polish

Photo Editor की बात करे तो बहुत से photo banane wala apps आपको paid भी दिए जाते है पर मुफ्त और शानदार फोटो एडिटर में से एक Polish है।इसे डाउनलोड करके आप अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते है। 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड करके pro editing फीचर का इस्तेमाल कर रहे है।

विशेषता :- 

  • इस ऐप में आप फोटो को cut and crop कर सकते है।
  • अनेक फीचर के साथ अपने फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते है।
  • फोटो के कलर को बदलने के साथ इसमें फिल्टर एड कर सकते हैं।
  • एक से अधिक फोटो को एक ही फोटो में add करने का फीचर इसमें दिया जाता है।

7. Picture Editor

Pixellab ना केवल फोटो एडिटिंग ऐप है बल्कि इसमें आप thumbnails भी तैयार कर सकते है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो पोस्ट करने के लिए thumbnail की आवश्यकता होती है तो आप इस ऐप की मदद से thumbnail बना सकते है इसके साथ ही पिक्चर को पोस्टर के रूप में भी बदल सकते है। इसको डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या 50 मिलियन से भी ज्यादा है।

विशेषता :- 

  • इसमें आप किसी भी फोटो के ऊपर अलग अलग स्टाइल में टेक्स्ट एड कर सकते है।
  • इस ऐप की मदद से आप पोस्टर बना सकते है।
  • इस ऐप में ऐप 2d और 3d logo भी बना सकते है।
  • फोटो एडिट करके आप बैनर तैयार कर सकते है एवं सोशल मीडिया के लिए टेक्स्ट पिक्चर तैयर कर सकते है।

8. Fotogenic: Face & Body tune and Retouch Editor

Fotogenic बहुत ही अच्छे फोटो बनाने वाला ऐप्स में से एक है जिसकी मदद से लाखो लोग अपना फोटो एडिट करते है। इस ऐप में आप अपने चेहरे के किसी भी मुंहासे या एक्नी आदि को हटा के बिल्कुल सुंदर और आकर्षित तस्वीर बना सकते है। इस आप को 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

विशेषता :- 

  •  इसमें आप फोटो एडिट करने के साथ फोटो खींच भी सकते है।
  • चेहरे के किसी भी समस्या को इस  फोटो एडिटिंग ऐप की मदद से हटाया जा सकता है जिससे फोटो में चेहरा साफ नजर आता है।
  • अगर आपको ये ऐप पसंद अता है तो आप इसका प्रो वर्जन भी खरीद सकते है।
  • अपने फोटो को एडिट करके और भी ज्यादा आकर्षित बना सकते है।

9. Photo Lab Picture Editor & Art

Photo Lab एक फोटो बनाने वाला ऐप्स है इसमें आप फोटो को edit करके एक सुन्दर और आकर्षित फोटो बना सकते है। आपकी फोटो चाहे कैसी भी ही आप इस ऐप की मदद से फोटो को एक नया रूप दे सकते है। इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके है, आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके फोटो को एडिट कर सकते है।

विशेषता :- 

  • इसमें आपको साधारण नहीं बल्कि कई गुना कमल के फिल्टर मिलेंगे।
  • इस ऐप में फिल्टर के साथ फोटो में मेकअप भी कर सकते है।
  • बैकग्राउंड कलर के साथ ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को भी बदल सकते हैं।

10. PhotoDirector – Photo Editor

PhotoDirector ऐप में काफी अच्छे अच्छे फीचर मौजूद है जिसकी मदद से आप अपना फोटो एडिट कर सकते है। बहुत ही आसान इंटरफेस की मदद से आपको कोई भी एडिटिंग टूल ढूंढने में परेशानी नहीं होगा और आप आसानी से फोटो एडिट कर पाएंगे। 50 मिलियन से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड करके फोटो एडिट कर रहे है तो अगर आप भी चाहे तो इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

विशेषता:- 

  • इस ऐप में आप फोटो के बॉडीटोन को बदल सकते हैं।
  • फोटो में फेस को साफ कर सकते हैं और बैकग्राउंड इफेक्ट को बदल सकते हैं।
  • इसमें आपको बहुत सारे टूल्स दिए जाते हैं जिसकी मदद से आप फोटो को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं।
  • इस ऐप की मदद से आप फोटो में स्टिकर और टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं और अपने हिसाब से ऑब्जेक्ट को रिमूव भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थे सबसे अच्छे फोटो बनाने वाला ऐप्स जिनका इस्तमाल आप अपने Photo Edit करने के लिए कर सकते है, ये सभी फोटो सजाने वाला ऐप्स Play store पर उपलब्ध गई आप इन्हे फ्री में डाउनलोड कर सकते है। दोस्तों उम्मीद करते है की आपको इस लेख में साझा की हुई जानकारी सही लगी होगी।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment