Evion 400 Uses In Hindi | खाने के फायदे, नुकसान, कैसे और कब खाए 

Evion 400 Uses In Hindi: आप सभी तो जानते ही हैं कि आज के समय में अलग-अलग तरह के समस्याओं के लिए अलग-अलग तरह के दवाइयां उपलब्ध है। आज हम इस आर्टिकल के अंतर्गत Evion 400 कैप्सूल के बारे में जानेंगे।

यह Vitamin E का एक बहुत ही अच्छा स्रोत होता है, आज के समय में evion कैप्सूल का इस्तेमाल अधिकतर लोगों द्वारा अलग-अलग तरह की समस्याओं के लिए किया जाता है। तो चलिए Evion 400 Uses In Hindi के बारे में और भी detail में जानते हैं।

Evion 400 capsule Kya Hai

Evion 400 capsule एक तरह का दवा होता है, जिसे विटामिन ई कैप्सूल के नाम से भी जाना जाता है। यह एक विटामिन पूरक होता है, जिसके अंतर्गत विटामिन ई एक इनग्रेडिएंट के रूप में शामिल रहता है।

यह एक तरह का एंटी-ऑक्सिडेंट है, जोकि शरीर की सेल्स को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाता है। इसके अलावा यह कैप्सूल इम्यून फंक्शनिंग, सेलुलर और प्लेटलेट फंक्शन में भी बहुत सहायक होता है।

Evion कैप्सूल खाने के फायदे

आज के समय में अधिकतर लोगों द्वारा शरीर में होने वाली अलग-अलग तरह की समस्याओं के लिए इस कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है। यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, और Evion कैप्सूल खाने के फायदे बहुत सारे देखने को मिलते हैं। जो कि निम्नलिखित है-

  • बालों का झड़ना रोके।
  • बालों को चमकदार बनाए।
  • फटे होंठ और त्वचा के लिए फायदेमंद
  • कील, मुंहासे और पिगमेंटेशन की समस्या कम करें
  • कोलेस्ट्रॉल और हार्मोनल संतुलन में सुधार
  • नजर की समस्या, कैंसर से बचाव, गर्भावस्था, जिगर और दिल के रोग, उच्च रक्तचाप इत्यादि में भी मददगार होता है।

बालों के लिए Evion 400 लाभ

बालों के लिए Evion 400 लाभ, की बात करें तो इस कैप्सूल के नियमित उपयोग से बालों का झड़ना कम होता है और नए बाल उगते हैं। इसके अलावा यह  स्कैल्प को स्वास्थ्य बनाता है, और बालों में नमी के स्तर को बनाए रखता है जिसके कारण बाल चमकदार, सीखना और भव्य बनता है।

Evion 400 Uses In Hindi For Face

Evion 400 Uses In Hindi For Face, इस्तेमाल करने से चेहरे पर भी काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है। इस कैप्सूल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से चेहरे पर होने वाले दाग, धब्बे, कील, मुंहासे, पिगमेंटेशन फटे या रूखे होठ, इत्यादि जैसी अन्य त्वचा समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

विटामिन ई कैप्सूल के नुकसान

जब तक विटामिन ई कैप्सूल का नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाता है, तब तक इस कैप्सूल के बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं। परंतु इस कैप्सूल का गलत इस्तेमाल या फिर अधिक मात्रा में सेवन करने से विटामिन ई कैप्सूल के नुकसान भी देखने को मिलते हैं। जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. सिर दर्द
  2. चक्कर आना
  3. पेट दर्द
  4. डायरिया
  5. थकान व कमजोरी
  6. मतली, इत्यादि।

Evion 400 को कैसे खाए 

Evion 400 Uses In Hindi, में चलिए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करें-

  1. Evion कैप्सूल खाने से पहले किसी भी डॉक्टर से सलाह जरूर है, और उनके अनुसार ही इस कैप्सूल का सेवन करें।
  2. Evion कैप्सूल का सेवन दिन में एक बार और खाना खाने के बाद खाए।
  3. इस कैप्सूल को चबाकर ना खाएं, इसे पाने की मदद से एक बार में ही निगल जाए।
  4. त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए इसे किसी भी क्रीम या मोशुराइजर में मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
  5. बालों की समस्या दूर करने के लिए तेल या शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल करे।

Evion 400 side effects 

Evion capsule का गलत इस्तेमाल या अधिक मात्रा में सेवन करने से इसके लाभ की जगह साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं, जैसे कि- 

  1. मसूड़ों में खून आना
  2. त्वचा पर खुजली होना
  3. शरीर पर चकत्ते होना
  4. आंख, चेहरे, होंठ, मुंह या जीभ पर सूजन होना, इत्यादि।

इसीलिए Evion 400 कैप्सूल का इस्तेमाल पूरी जानकारी प्राप्त करके या डॉक्टर की सलाह पर ही करें, ताकि इसके नुकसान देखने को ना मिले।

निष्कर्ष:- 

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए Evion 400 Uses In Hindi के बारे में बताया है। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से Evion 400 कैप्सूल के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment