रेल गाड़ी के पीछे क्यों होता है X का साइन

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Zee News

रेल में हर दिन लाखों-करोड़ों लोग सफर करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेल के पीछे आखिर X का साइन क्यों बना होता है?

Image Credit: News18

इसके साथ ही बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ही क्यों क्रॉस का साइन बना होता है ?

Image Credit: Anandabazar

दरअसल ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बना X का यह साइन आम लोगों के लिए नहीं बल्कि रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए होता है।

Image Credit: Google

ट्रेन में कई डिब्बे होते हैं अतः ट्रेन के आखिरी डिब्बे का पता लगाना कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए काफी मुश्किल होता है।

Image Credit: Ixigo

इसलिए ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर X का बना यह साइन बताता है कि वह डिब्बा ट्रेन का आखिरी डिब्बा है। 

Image Credit: News18

जब कभी ट्रेन के गुजरते वक्त ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर X का साइन नहीं दिखता, तो वहा अधिकारियों की टेंशन बढ़ जाती है।

Image Credit: Daily Hunt

दरअसल ट्रेन के पीछे X का साइन न दिखने का मतलब है कि ट्रेन के कुछ डिब्बे ट्रेन से निकल गए हैं।

Image Credit: Jagran

ऐसी स्थिति में रेलवे अधिकारी या कर्मचारी तुरंत कंट्रोल रूम में संपर्क कर उन अलग हुए डिब्बों की खोज करते हैं।

Image Credit: Google

Next: बेस्ट 40 अद्भुत भारतीय वेब श्रृंखला हिंदी में जो एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर है

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।