By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google
कुतुब मीनार नई दिल्ली मैं स्थित एक मीनार है जिसकी लंबाई लगभग 73 मीटर है, यह दुनिया की दूसरी बड़ी मीनार है।
कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने किया था और उन्ही के नाम पर इस मीनार का नाम कुतुब मीनार रखा गया।
कुतुब मीनार एक यूनेस्को विश्व हेरिटेज साइट तो है ही साथ मैं घूमने के लिए एक अच्छी जगह भी है।
Image Credit: Canva
कुतुब मीनार का निर्माण तेरहवीं सदी की शुरुआत मैं किया गया था, आज लाखो की संख्या मैं लोग यहां घूमने आते है।
अगर आप कुतुब मीनार घूमने गए है या आपने इसे तस्वीरों मैं देखा होगा तो आपने अक्सर गौर किया होगा की कुतुब मीनार का दरवाजा हमेशा बंद ही रहता है।
Image Credit: TV9
अगर आप नही जानते तो बता दे की 4 दिसंबर 1981 को कुतुब मीनार मैं एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमे लगभग 45 लोगो की मौत हो गई थी।
Image Credit: Youtube
लगभग 400-500 लोग कुतुब मीनार के अंदर गए थे जिनमे पर्यटकों से साथ साथ विद्यार्थी भी थे, लाइट जाने की वजह से वहा भगदड़ मच गई जिसके चलते ये मौते हुई।
खबरों मैं अक्सर कुतुब मीनार के दरवाजे के खुलने की अफवाहें उड़ाई जाती है हालाकि इसे दोबारा खोलना फिर से किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।