By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Social Media
शहनाज गिल जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं, उन्होंने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
Image Credit: ABP News
हाल ही मैं सलमान खान की नई फिल्म चर्चाओं मैं है, इस फिल्म मैं सलमान के साथ साथ शहनाज गिल भी नजर आएंगी।
Image Credit: Filmfare
सलमान की आने वाली फिल्म ' किस का भाई किस की जान' है, फिल्म मैं पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, और राम चरण भी देखे जाएंगे और ये 21 अप्रैल को रिलीज होगी।
Image Credit: ZEE News
हाल ही मैं फिल्म के प्रमोशन के दौरान शहनाज गिल ने सलमान खान का नंबर ब्लॉक करने का किस्सा सुनाया जो की चर्चाओं मैं है।
Image Credit: ABP News
शहनाज ने बताया की सलमान ने उन्हें फिल्म मैं कास्ट करने के लिए फोन किया था, और वे अनजान नंबर से आई हुई कॉल नहीं उठती जिसके चलते उन्होंने सलमान का नंबर ब्लॉक कर दिया।
Image Credit: AajTak
हालाकि शहनाज को इस बात की खबर नहीं थी की ये नंबर सलमान का है, और शहनाज उस समय गुरुद्वारा मैं थी।
Image Credit: NDTV
इसके बाद सलमान खान ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए शहनाज गिल से संपर्क किया और जानकारी दी।
Image Credit: News Nation