By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google Images
उत्तर प्रदेश से अक्सर गैंगस्टर और बदमासो के एनकाउंटर की खबरे सामने आते रहती है, हाल ही मैं गैंगस्टर असद का भी एनकाउंटर किया गया।
Image Credit: Zee News
असद और उसका साथी गुलाम पिछले कई दिनों से पुलिस से भाग रहे थे, ये दोनो इनामी बदमाश थे।
Image Credit: Google
बहुत से लोगो के अनुसार असद के एनकाउंटर से पीड़ितों के परिवार वालो को न्याय मिला है, हालाकि कुछ लोग इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे है।
Image Credit: ABP News
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार असद के एनकाउटर वाली जगह पर बहुत से ऐसे सबूत मिले है जिसकी वजह से इस एनकाउंटर को फर्जी माना जा सकता है।
Image Credit: Times Of India
असद और गुलाम के द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक मैं कोई भी खरोच नही है, साथ ही बाइक की चाबी भी नही मिल पाई है।
Image Credit: NDTV
असद का एनकाउंटर हाईवे से कुछ दूरी पर हुआ है, वहा तेजी से बाइक चलाना आसान नही था।
Image Credit: Hindustan
इन्ही कारणों से गुलाम और असद के एनकाउंटर पर विपक्ष के नेता सरकार पर सवाल उठा रहे है।
Image Credit: ABP News