By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Twitter
कपिल शर्मा शो भारत के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो मैं से एक है, इस शो पर बहुत से बड़े कलाकार आते रहते हैं।
Image Credit: PinkVilla
सलमान खान की आने वाली फिल्म किस का भाई किस की जान के प्रमोशन के लिए सलमान के साथ साथ फिल्म के और कास्ट भी इस शो पर पहुंचे।
Image Credit: Google
इसी दौरान सलमान खान मैं अपनी फिल्म और निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से लोगो को बताएं।
Image Credit: Google
शो के दौरान कपिल शर्मा ने सलमान ने पूछा की सब उन्हें भाईजान बोलते है लेकिन वो किसको जान बोलने का हक देना चाहते है।
Image Credit: Instagram
इसी सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा की वो किसी को जान नही बोलना चाहते न ही किसी को जान बोलने का हक देना चाहते है।
Image Credit: ABP News
इसी दौरान सलमान ने यह भी कहा की पहले बात जान बोलने से शुरू होती है फिर जान जाने पर खत्म होती है।
Image Credit: ABP
सलमान की कहीं इन बातो पर कपिल शर्मा के साथ साथ अर्चना पुराण और अन्य लोग भी हसने लगे।
Image Credit: Google