किस बैंक ने कितना कर्ज दिया है गौतम अडानी को
By Yash Choudhary
www.hindimesikho.in
Image Credit: Getty Images
गौतम अडानी को कर्जा देने वाली बैंकों में एसबीआई भी है, जिसमें 27 हजार करोड़ रूपये का कर्ज दिया है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
गौतम अडानी को पंजाब नेशनल बैंक ने भी करीब 7 हजार करोड़ रूपये का कर्ज दिया हुआ है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
एक्सिस बैंक ने तो गौतम अडानी को अपने नेट एडवांसेज का कुल 0.94 फीसदी कर्ज दिया हुआ है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
इंडसइंड बैंक ने गौतम अडानी को अपनी कुल 29 लाख करोड़ रूपये वाली लोन बुक में से 0.5 फीसदी कर्ज दिया हुआ है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
एलआईसी ने तो अडानी ग्रुप को कर्ज और शेयरों में होल्डिंग्स के साथ कुल 36,474.78 करोड़ रुपये की राशि दी हुई है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
गौतम अडानी को जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने कुल 250 करोड़ रुपये का कर्जा लोन के रूप में दिया हुआ है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी दुनिया के सबसे रहीस लोगों की लिस्ट में से 15वें नंबर पर फिसल गए।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
जिसके बाद अब बैंक भी हरकत में आकर गौतन अडानी को दिए कर्जे को लेकर चिंतित दिख रही हैं।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।
NEXT:
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार
पढ़ने के लिए क्लिक करें