By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: AI
आजकल AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने काफी तरक्की कर ली है, हाल ही में इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Image Credit: AI
वायरल सभी तस्वीर प्रभु श्री राम की है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्बारा बनाई गई है।
Image Credit: AI
दोस्तों AI द्वारा बनाई हुई प्रभु श्री राम की तस्वीर बिलकुल असली और सुन्दर दिख रही है।
Image Credit: AI
भगवान श्री राम जब 21 साल के थे तो कैसे दिखते होंगे अब आप इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।
Image Credit: AI
इस तस्वीर में भगवान श्रीराम के चेहरे पर हलकी सी मुस्कान है और ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी बात पर मुस्कुरा रहे हैं।
Image Credit: AI
अभी तक हमने सिर्फ कल्पना की है के प्रभु श्री राम त्रेता युग में कैसे होंगे, कैसे दिखते होंगे।
Image Credit: AI
इन तस्वीरों को देखकर उनकी उम्र, कुशाग्रता और शरीर की बनावट का थोड़ा सही अंदाजा लगाया जा सकता है।
Image Credit: AI