क्या राज है इस चीन के गुब्बारे का और अमेरिका ने क्यों फोड़ा 

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Getty Images

चीन के गुब्बारे को लेकर अब दुनिया का लगभग हर देश उसका राज जानने की खोज में लगा हुआ है।

Image Credit: Google

बताया जा रहा है कि चीन ने गुब्बारे को खुफिया जानकारी के लिए ही आसमान में उड़ाया था। 

Image Credit: Google

खुफिया जानकारी चीन को न मिले इसी को देखते हुए ही अमेरिका ने चीन का गुब्बारा निचे गिरा दिया।

Image Credit: Google

बता दें कि प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के समय में भी गुब्बारा से जासूसी की जाती थी।

Image Credit: Google

खुफिया गुब्बारे की खासियत होती है कि उसकी जमीन से निगरानी करना बेहद मुश्किल होता है।

Image Credit: Google

ये खुफिया गुब्बारे हवाई जहाज की ऊंचाई पर उड़ सकने के साथ साफ फोटो भी खींच सकते हैं।

Image Credit: Google

ये खुफिया गुब्बारे किसी भी इलाके को काफी समय तक पूरी तरह स्कैन करने में सक्षम रहते हैं।

Image Credit: Google

खुफिया गुब्बारे इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को इकट्ठा कर लेते हैं और कम्युनिकेशन को भी पूरी तरह बाधित करने में सक्षम हैं।

Image Credit: Google

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे। 

NEXT: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार