दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म के ये किरदार अब क्या कर रहे है
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म के ये किरदार अब क्या कर रहे है
Image Credit: WikiPedia | By Yash Choudhary
Image Credit: WikiPedia | By Yash Choudhary
DDLJ फिल्म बेहतरीन किरदारों की वजह से बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुई, इस फिल्म मैं काजोल, शाहरुख के साथ साथ अमरेश पूरी, आदि कलाकार थे।
Image Credit: Vogue
Image Credit: Vogue
फिल्म मैं सिमरण का किरदार काजोल ने किया है, तब वो लगभग 23 साल की थी। फिलहाल ये फिल्मों मैं अदाकारी कर रही है।
Image Credit: ABP News
Image Credit: ABP News
राज का किरदार निभाने वाले एक्टर शाहरुख खान है, इस किरदार की वजह से इन्हें बहुत पहचान मिली थी, ये अब एक एक्टर के साथ साथ बिजनेसमैन और डांसर भी है।
Image Credit: Instagram
Image Credit: Instagram
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे मैं छुटकी का किरदार पूजा रूपारेल ने किया है, फिलहाल ये टीवी के साथ साथ फिल्मों मैं भी काम करती है।
Image Credit: RVCJ
Image Credit: RVCJ
मंदिरा बेदी को इस फिल्म मैं Preet Singh के किरदार मैं देखा गया, अब ये फैशन डिजाइनिंग के साथ साथ एक्टिंग भी करती है।
Image Credit: TV9
Image Credit: TV9
कुलजीत का रोल निभाने वाले परमीत सेठी अब फिल्म मेकिंग के साथ साथ फिल्मों मैं अभिनय भी कर रहे है।
Image Credit: Bollywood Tadka
Image Credit: Bollywood Tadka
कारण जोहर आज एक मशहूर फिल्म मेकर है हालाकि इन्हें डीडीएलजे फिल्म मैं रॉकी के रोल मैं भी देखा जा चुका है।
Image Credit: Economics Times
Image Credit: Economics Times
शीना के रोल मैं जान डालने वाली एक्ट्रेस अनीता श्रॉफ फिलहाल एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करने का तथा फैशन डिजाइनिंग का काम कर रही है।
Image Credit: Hindustan
Image Credit: Hindustan
Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे