भारत में इमरजेंसी का समय: Emergency 1975 साफ और सीधे शब्दों में

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

25 और 26 जून की आधी रात को राष्ट्रपति फारूक अब्दुल्ला द्वारा हस्ताक्षर के बाद 1975 कि इमरजेंसी देश का पहला आपातकाल था।

Image Credit: Google

25 जून 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 तक चलने वाले इस आपातकाल को आज काले अध्याय के रूप में देखा जाता है।

Image Credit: Google

26 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने रेडियो पर कहा था 'भाइयो और बहनो, राष्ट्रपति जी ने आपातकाल की घोषणा की है।'

Image Credit: Google

आपातकाल की घोषणा के साथ ही मौलिक अधिकार से लेकर जीवन का अधिकार सभी समाप्त हो गए थे।

Image Credit: Google

जयप्रकाश नारायण, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी समेत विपक्ष के तमाम नेताओ को जेल में डाल दिया गया।

Image Credit: Google

प्रेस पर सेंसरशिप बैठा दी गयी, सरकार विरोधी लेख पर गिरफ्तारी होने लगी, अंत मे यह सब 1977 मे चुनाव के साथ समाप्त हुआ।

Image Credit: Google

लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद PM इंद्रा गांधी और न्यायलय के बीच टकराव होने लगा, जो जल्द ही आपातकाल में बदल गया ।

Image Credit: Google

राजनारायण की याचिका पर इंदिरा गांधी का चुनाव रद्द कर दिया गया, जो इमरजेंसी का प्रमुख कारण रहा।

Image Credit: Google

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे। 

NEXT: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार