By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google
साउथ इंडियन फिल्म देश के साथ साथ विदेश मैं भी अच्छी कमाई करती है, इन्ही के कारण आज साउथ इंडियन एक्टर्स अच्छा नाम कमा रहे है।
Image Credit: Google
KGF, Baahubali और Pushpa को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सफल फिल्म माना जाता है।
Image Credit: Google
हाल ही मैं एक नई साउथ इंडियन फिल्म कांगुवा का टाइटल अनाउंसमेंट हुआ, इस फिल्म को साउथ की सभी बड़ी फिल्मों को टक्कर देने वाली फिल्म बताया जा रहा है।
Image Credit: Google
इस फिल्म मैं टॉलीवुड सुपरस्टार सूर्या के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी भी लीड रोल मैं नजर आ सकती है।
Image Credit: Google
यह फिल्म एक ज्यादा बजट मैं बनने वाली फिल्म है जिसे 2024मैं रिलीज किया जा सकता है।
Image Credit: The Hindu
इस फिल्म की चर्चाएं पहले से ही हो रही थी हालाकि पहले इसे प्रोजेक्ट सूर्या 42 के नाम से जाना जा रहा था।
Image Credit: Filmy Today
सूर्या की यह फिल्म बहुत समय बाद आने वाली एक फिल्म है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
Image Credit: peakpx