NCERT के सिलेबस से हटाए गए ये चैप्टर

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Getty Images

एनसीईआरटी की किताबे देशभर के ज्यादातर स्कूलों मैं बच्चो को शिक्षा देने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

Image Credit: AajTak

एनसीईआरटी का सिलेबस बहुत लंबे समय से बदला नहीं गया था हालाकि खबरों के अनुसार अब इसमें कुछ बदलाव किए गए है।

Image Credit: Google

आजकल मीडिया चैनलों में एनसीईआरटी के सिलेबस से कुछ चैप्टर हटाने की चर्चा हो रही है।

Image Credit: Google

मीडिया और कुछ लोगो के अनुसार NCERT के सिलेबस से मुगलों के चैप्टर को हटा दिया गया है, हालाकि एनसीईआरटी के डायरेक्टर का इस पर कुछ और ही कहना है।

Image Credit: Google

हाल ही के इंटरव्यू मैं एनसीईआरटी के डायरेक्टर ने बताया की मुगलों के चैप्टर फिलहाल सिलेबस से हटाए नही गए है।

Image Credit: NCERT

उनका कहना है कोरोना के दौरान बच्चो की पढ़ाई मैं ज्यादा लोड न आए और उनकी समझ मैं कोई परेशानी न हो इसके लिए ये चैप्टर कम कर दिए गए है।

Image Credit: NCERT

एनसीईआरटी के द्वारा दसवी, ग्यारहवी और बारहवीं की लोकतांत्रिक राजनीति और इतिहास की किताबो में बदलाव किया गया है।

Image Credit: TV9

अगर आप एनसीईआरटी के लेटेस्ट सिलेबस की जानकारी चाहते है तो आप इस साइट पर जा सकते है। ncert.nic.in/syllabus.php

Image Credit: Google

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।