By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Social Media
हाल ही मैं अतीक अहमद और उसके भाई को तीन हत्यारो ने फिल्मी स्टाइल मैं मार गिराया, और बाद मैं आत्मसमर्पण कर दिया।
Image Credit: WION
Image Credit: WION
लवेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या तीनों ही लॉरेंस बिस्नोई नाम के गैंगस्टर से काफी प्रभावित थे और अक्सर उसके इंटरव्यू देखा करते थे।
Image Credit: Patrika
वही लवेश के पिता और परिवार के अनुसार लवेश डॉन बनना चाहता था और इस से पहले भी छोटे मोटे अपराध कर चुका था।
Image Credit: ABP News
Image Credit: WION
इन तीनों ने ही पुलिस को चकमा देने के लिए न्यूज रिपोर्टर का भेस बनाया और आसानी से अतीक और उसके भाई तक पहुंच गए।
Image Credit: India
हालाकि हत्या के बाद इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल मामले पर पूछताछ जारी है।
Image Credit:Mint