By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Firstpost
क्रिकेट एशिया के देशों मैं सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है, इस खेल मैं अक्सर अचंभित करने वाले फैसले भी देखने को मिलते है।
Image Credit: British Herald
ऐसा ही एक फैसला श्री लंका के बैट्समैन भानुका राजपक्षे ने भी लिया है, जिसके कारण फैंस काफी खुश है।
Image Credit: British Herald
भानुका राजपक्षे पर श्री लंका के क्रिकेट बोर्ड ने एक साल का बैन लगा दिया था, जिसके बाद वो साल 2022 तक मैच नहीं खेल पाए।
Image Credit: insidesport.in
बैन लगने के बाद इस युवा बल्लेबाज ने बैन लगने के कारण इंटरनेशन क्रिकेट में न खेलने की ठान ली और सन्यास ले लिया।
Image Credit: ESPNcrinfo
हालाकि सन्यास लेने के बाद श्री लंका के खेल मंत्री की मिन्नतों पर इन्होंने दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट मैं कदम रख लिया है।
Image Credit: Caught At Poin
भानुका राजपक्षे श्री लंका की टीम से शानदार प्रदर्शन कर चुके है और आईपीएल 2023 मैं वो पंजाब किंग्स की टीम मैं नजर आ रहे है।
Image Credit: Gulf News
भानुका राजपक्षे सन्यास तोड़कर इंटरनेशन क्रिकेट मैं वापसी करने वाले कुछ चुनिंदा खालाडियो मैं से एक बन चुके है।
Image Credit: Siasat.com