By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google Images
किसी का भाई किस की जान बॉलीवुड के भाई जान माने जाने वाले सलमान खान की आने वाली फिल्म है।
Image Credit: Star news
इस फिल्म में सलमान के साथ साथ कई और बड़े कलाकार जैसे शहनाज गिल, राघव जुयाल, रामचरण, जस्सी गिल और पूजा हेगड़े भी देखने को मिलेंगे।
Image Credit: Social Media
सलमान खान की फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चाओं में है, ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर ही 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया था।
Image Credit: India
खबरों की माने तो यह फिल्म लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है।
Image Credit: Google
सलमान की किसी का भाई किस की जान फिल्म साल 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम पर आधारित है।
Image Credit: AajTak
यह फिल्म एक जबरदस्त फिल्म है और इसकी शूटिंग लद्दाख, हैदराबाद और मुंबई मैं हुई है।
Image Credit: NDTV News
फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 2022 मैं हो गई थी, यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के दिन रिलीज की जाएगी।
Image Credit: ABP News