By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Social Media
राघव जुयाल अपने डांस की बदौलत बहुत से अवार्ड जीत चुके है, वो डांस रियलिटी शोज को होस्ट करने के साथ साथ फिल्मों मैं रोल करते भी नजर आ चुके है।
Image Credit: NBT
हाल ही मैं राघव और शहनाज गिल को सलमान खान की फिल्म किस का भाई किस की जान मैं शूटिंग के दौरान बहुत सी बार एक साथ देखा गया।
Image Credit: Zee News
किस का भाई किस की जान फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी शहनाज गिल और राघव जुयाल साथ मैं नजर आ रहे है।
Image Credit: Instagram
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शहनाज गिल और राघव जुयाल एक साथ एक ही घर में रह रहे हैं।
Image Credit: Instagram
शहनाज और राघव को सोशल सोशल मीडिया पर भी शॉर्ट विडियोज मैं साथ मैं देखा जा चुका है।
Image Credit: Social Media
फिल्म किस का भाई किस की जान के कास्ट में भी राघव और शहनाज के एक साथ होने का हिंट देते नजर आए।
Image Credit: Patrika
शहनाज और राघव बहुत सी बार साथ मैं दिखे गए है हालाकि उनके रिलेशनशिप मैं होने की कोई पक्की खबर नहीं है।
Image Credit: Patrika