बिजली दुर्घटना में हाथ गंवाने के बाद राजस्थान के व्यक्ति को मुंबई में मिले दोनों हाथ

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: ABP News

मेडिकल आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कई उपलब्धियां हासिल करता जा रहा है, जहां चिकित्सा ने व्यक्ति को नया जीवन दिया है।

Image Credit:  VectorStock

जहां बिजली दुर्घटना में अपने दोनों हाथ गंवाने वाले राजस्थान के एक व्यक्ति को दोनों हाथ दोबारा मिल गए।

Image Credit:  New Scientist

बता दें कि राजस्थान के अजमेर के रहने वाले प्रेमा राम के दोनों हाथ खेत में काम करने के दौरान बिजली से करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए।

Image Credit:  OneIndiaHindi

जिसके बाद जब प्रेमा राम को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया तो उस व्यक्ति की जान बचाने के लिए दोनों हाथ काटने पड़े।

Image Credit: Google

जहां हाथ कटने के बाद अजमेर के रहने वाले प्रेमा राम को करीब 12 साल तक बिना हाथ के ही रहना पड़ा।

Image Credit:  OneIndia

वहीं इसके बाद अब 33 साल की उम्र में अजमेर के इस व्यक्ति की मुंबई स्थित ग्लोबल अस्पताल में सर्जरी की गई।

Image Credit:  DaynikBhaskar

जहां यह सर्जरी प्लास्टिक हैंड एंड रिकंस्ट्रक्टिव माइक्रोसर्जरी, सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. निलेश जी सतभाई के नेतृत्व करीब 16 घंटे तक चली।

Image Credit: reamsTime

बता दें कि इस सर्जरी के बाद राजस्थान का यह व्यक्ति टोटल आर्म ट्रांसप्लांट कराने वाला एशियाई का पहला व्यक्ति बन गया है।

Image Credit: OneIndiaHindi

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।