By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: news18
परिणीति एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ प्लेबैक सिंगिंग भी करती है जिसके चलते उनके लाखो फैंस है।
Image Credit: PxFuel
राघव चढ़ा आम आदमी पार्टी के एक जाने माने नेता है और आजकल परिणीति चोपड़ा के साथ रिलेशन की खबरों को लेकर चर्चाओं में है।
Image Credit: Twitter
रिपोर्ट्स के द्वारा उनसे उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछने पर परिणीति मुस्कुराते हुए नजर आती है।
Image Credit: Cureant News Upadate
मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा बहुत सी बार राघव और परिणीति को एक साथ देखा गया, जिस के कारण माना जा रहा है की वो डेट कर रहे है।
Image Credit: Hindustan
रिपोर्ट्स के द्वारा ली गई तस्वीरों में परिणीति एक रिंग पहनी नजर आ रही है, जिसके कारण यह अंदेशा लगाया जा रहा है की इन दोनो ने सगाई कर ली है।
Image Credit: Deccan Herald
सगाई की खबरे तेजी से वायरल होते ही परिणीति और राघव की शादी की खबरे भी सामने आ रही है।
Image Credit: Times Now
खबरों के अनुसार राघव चढ़ा और परिणीति अक्टूबर के अंत तक शादी कर सकते है हालाकि उन मैं से किसी ने इस बात की जानकारी अभी तक नही दी है।
Image Credit: NDTV