By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: India TV
तारक मेहता शो के दर्शकोंके के चेहरे पर लौटेंगी पुरानी मुस्कान क्योकि वापस आने वाली हे पुरानी दया बेन।
Image Credit: Bollywood Life
जी हा दोस्तों हम सब का पसंदीदा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हमारी पुरानी दया बेन वापसी करने वाली है।
Image Credit: IWMBuzz
इस शो की सबके पसंदिदा कलाकार दिशा वकानी (दया बेन) जिनके बिना जेठा जी अधुरे लगते हैं, वो जोड़ी फिर से देखने को मिल सकती है।
Image Credit: Koimoi
दया बेन इस शो के मशहूर किरदारों में से एक थीं, उनके बात करने का अलग अंदाज और गरबा डांस लोगों को खूब पसंद आता था।
Image Credit: Internet Stud
कुछ साल पहले दया बेन ने किसी वजह से शो छोड़ दिया था, तभी से दर्शक दया बेन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
Image Credit: IWMBuzz
पर अब इंतजार खत्म होने वाला हैं, हमारी सब की पसंदिदा कलाकार दया बेन जल्द ही वापीस शो में लोटे राही हैं।
Image Credit: MEWS
शो के मेकर्स दया बेन को वापस लाने की बात कर रहे हैं और उनकी मानें तो वो पुरानी दया बेन के साथ कभी भी शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
Image Credit: Social Media