By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: News18
आजकल महानगरों से आयदिन बहुत सी हैरान करने वाली खबरे सामने आती रहती है, ऐसी ही एक घटना हरियाणा से भी आई थी।
Image Credit: The Hitavada
दिल्ली एनसीआर मैं 10 फरवरी को निक्की यादव का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया, जिसके बाद यह खबर तेजी से देशभर मैं फैल गई।
Image Credit: Shutterstock
बताया जा रहा था की निक्की यादव साहिल गहलोत नाम के एक लड़के के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप मैं थी।
Image Credit: Tribune India
हालाकि साहिल निक्की को बिना बताए सगाई और शादी करने की तैयारी मैं था, यह बात निक्की को उसकी एक दोस्त के जरिए पता चली।
Image Credit: Jagran
इस बात से नाराज होकर निक्की साहिल से नाराज हो गई, और साहिल भी शादी से एक दिन पहले निक्की से मुलाकात करने उसके कमरे पर पहुंच।
Image Credit: India.com
इसी दौरान साहिल और निक्की के बीच हिमांचल जाने का प्लान बना और वो दिल्ली से आईएसबीटी की ओर जाने लगे।
Image Credit: Times Now
इसी दौरान निक्की और साहिल के बीच अनबन होने लगी जिसके चलते साहिल ने गाड़ी मैं रखी केबल से निक्की की हत्या कर दी और लाश को अपने ढाबे के फ्रिज मैं छुपा दिया।
Image Credit: Shutterstock