ये था मुगल साम्राज्य का सबसे प्रभावशाली किन्नर
By Yash Choudhary
www.hindimesikho.in
Image Credit: Getty Images
मुगल साम्राज्य में कई किन्नरों ने अपना प्रभाव छोड़ा था, परंतु सबसे प्रभावशाली किन्नर का नाम जावेद था।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
मुगल साम्राज्य में किन्नर जावेद अपने दिमाग का बखूबी इस्तेमाल करके उस समय का सबसे प्रभावशाली किन्नर बना।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
किन्नर जावेद का जन्म निम्न वर्गीय परिवार में हुआ था, इतिहास के अनुसार जावेद अनपढ़ था।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
अनपढ़ होने के वाबजूद किन्नर जावेद मुगल साम्राज्य में जासूसी करने में बड़ा ही माहिर किन्नर हुआ करता था।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
जासूसी के कारण ही मोहम्मद शाह रंगीला ने जावेद को हरम में नियुक्त करके सहायक अधीक्षक की उपाधि प्रदान की।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
किन्नर जावेद को गुप्तचर विभाग का प्रमुख बनाने के साथ साथ नवाब बहादुर की उपाधि भी प्रदान की गई थी।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
बता दें कि मुगल साम्राज्य में जावेद ऐसा पहला किन्नर था जिसे नवाब बहादुर की उपाधि प्रदान की गई थी।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
राजमाता उधमबाई के साथ जावेद के अच्छे संबंधों का जिक्र फर्स्ट टू नवाब ऑफ अवध नाम की किताब में मिलता है।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।
NEXT:
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार
पढ़ने के लिए क्लिक करें