उम्र 7 वर्ष, नाम इतिहास में दर्ज दुनिया की सबसे छोटी योग गुरु से मिलिए

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

अगर हम भारत में सबसे यंगस्टर योग इंस्ट्रक्टर की बात करें तो उसकी उम्र जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

Image Credit: Google

बता दें कि सबसे यंगस्टर योग इंस्ट्रक्टर (फीमेल) मात्र 7 साल की प्राणवी हैं, जिन्हें योग अलायंस ऑर्गनाइजेशन ने रजिस्‍टर्ड योग टीचर के तौर पर सर्टिफाई किया है।

Image Credit: Google

दरअसल प्राणवीं युवा योग इंस्‍ट्रक्‍टर (पुरुष) रेयांस सुरानी से भी 2 साल छोटी हैं, जहां रेयांस को यह उपलब्धि 9 वर्ष की  उम्र में प्राप्त हुई थी।

Image Credit: Google

बता दें कि प्राणवी 200 घंटे योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी कर चुकी हैं और अभी वह योग सिखाती हैं।

Image Credit: Google

प्राणवीं ने ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया की सबसे छोटी योग गुरु बनकर योग के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है।

Image Credit: Google

प्राणवीं ने मात्र साढ़े 3 साल की उम्र में ही योग शुरू कर दिया था और आज वो दुनिया की सबसे छोटी उम्र की योग गुरु हैं।

Image Credit: Google

इतना ही नहीं प्राणवीं ने इतनी छोटी उम्र में योग गुरु बनकर अपना नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा लिया है।

Image Credit: Google

प्राणवीं ने अपनी मां को देखकर योग सीखा और इतनी अचीवमेंट के कारण उन्हें इंटरनेशनल ओलिंपियाड में भी गोल्‍ड मेडल प्राप्त हुए हैं।

Image Credit: Google

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।