By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Marvel
मार्वल 10 भाषाओं में नई 'स्पाइडर-मैन' फिल्म रिलीज करेगा
मार्वल स्टूडियोज हॉलीवुड फिल्मों के लिए जानी जाने वाली एक पॉपुलर टेलीविजन कंपनी है।
Image Credit: Marvel
मार्वल एवेंजर, एंटमैन, ब्लैक पैंथर, और आयरन मैन जैसी कई लोकप्रिय फिल्म बना चुका है, इसी के चलते मार्वल के चाहने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है।
Image Credit: WallpaperSafari
एक्शन, एडवेंचर और साइंस फिक्शन वाली फिल्म स्पाइडरमैन पहली बार साल 2002 मैं देखी गई थी।
Image Credit: Peakpx
इस फिल्म के आते ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी, इसकी लोकप्रियता के चलते मार्वल ने इस फिल्म के कुल 9 पार्ट बनाए।
Image Credit: Marvel
स्पाइडर मैन फिल्म की कहानी अक्सर लोगो को बहुत पसंद आती है जिसके चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस मैं अच्छी कमाई करती है।
Image Credit: Marvel
हाल ही मैं आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मार्वल की नई स्पाइडर मैन 10 अलग अलग भारतीय भाषाओं मैं आएगी।
Image Credit: Marvel
बता दे की यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश के साथ तेलगु, गुजराती, मलयालम, मराठी, तमिल, बंगाली, कन्नड़ और पंजाबी भाषा मैं रिलीज की जाएगी।
Image Credit: Marvel