TV की इन चहेती जोड़ियों का तलाक कराकर मेकर्स ने बटोरी TRP

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Pinterest

टीआरपी के चक्कर में मेकर्स अपने सीरियल्स में दर्शकों की चहेती जोड़ियों के तलाक करवा रहे हैं, जिससे दर्शक काफी नाराज हैं।

Image Credit: Pinterest

सई विराट - टीवी की चहेती जोड़ी 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में सई और विराट का तलाक करवाकर मेकर्स ने विराट की शादी पत्रलेखा से करवा दी।

Image Credit: Google

अक्षरा-अभिमन्यु - टीवी की एक और चहेती जोड़ी ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अक्षरा-अभिमन्यु का तलाक हो गया है, हालांकि अक्षरा इस रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रही है।

Image Credit: Bollywoodlife

नायरा-कार्तिक - दर्शकों की चहेती जोड़ी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में मेकर्स ने नायरा-कार्तिक का भी तलाक दिया। हालांकि बाद में फिर से दोनों की शादी हो गई।

Image Credit: Blogpost

इमली-आर्यन - दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी इमली-आर्यन की 'इमली' सीरियल में भी मेकर्स तलाक करवा कर टीआरएफ बटोर रहे थे।

Image Credit: Celebritytadka

फतेह-तेजो - टीवी की चहेती जोड़ी फतेह-तेजो का 'उडारियां' सीरियल में तलाक करवाकर मेकर्स ने तलाक करवाकर अलग ही ट्विस्ट चला दिया था।

Image Credit: Justshowbiz

प्राची और रणबीर - टीवी की एक और फेवरेट जोड़ी प्राची और रणबीर का 'कुमकुम भाग्य' में मेकर्स ने रिश्ते में अनबन कराकर रिश्ता ही खत्म करवा दिया।

Image Credit: NG Opera

अनुपमा-अनुज - टीवी की पसंदीदा जोड़ी अनुपमा-अनुज  का भी मेकर्स 'अनुपमा' सीरियल में टीआरपी के लिए दोनों के बीच दूरियां बढ़ाने जा रहे हैं।

Image Credit: Pinterest

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।