By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: The lrish Sun
टैटू बनवाने का प्रचलन आज विदेशों के साथ साथ भारत में भी तेजी से बड़ रहा है, युवा खास तौर से अपने शरीर पर अलग लग टैटू बनाना पसंद करते है।
Image Credit: Dainik Bhaskar
टैटू बनवाने में बहुत से लोगो की रुचि होने के कारण आज भारत में टैटू कलाकारों की संख्या बहुत बड़ गई है।
Image Credit: Google
शहरो में अक्सर टैटू बनाने वाले कलाकारों को सड़कों पर बैठे भी देखा जा सकता है, यह से आप किफायती कीमत पर टैटू बनवा सकते है।
Image Credit: You Tube
हालाकि अगर आपका मकसद एक सरकारी नौकरी पाना है तो आपको किसी भी प्रकार के टैटू बनवाने से पहले सौ बाद सोच लेना चाहिए।
Image Credit: Freepic
अगर आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे है या इंडियन डिफेंस सर्विसेज में जाना चाहते है तो आपको टैटू नही बनवाना चाहिए, टैटू के कारण आप इंटरव्यू से बाहर हो सकते है।
Image Credit: Pixabay
Image Credit: Freepic
टैटू के कारण स्किन कैंसर और स्किन इन्फेक्शन जैसी समस्या हो सकती है जिसके चलते सरकारी नौकरी में टैटू प्रतिबंधित है, इसी के साथ टैटू बनवाना अनुशासनहीनता भी मना जाता है।
Image Credit: Ifairer.com