पाकिस्तान बॉर्डर से भारत में घुसा तेंदुआ, अलर्ट

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: DanikBhaskar

भारत और पाकिस्तान बॉर्डर से बड़ी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बॉर्डर से तेंदुआ क्रॉस करते नजर आया।

Image Credit: DanikBhaskar

बता दें कि जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी सीमा से तेंदुआ आ गया।

Image Credit: OneIndia

ये तेंदुआ इसी बॉर्डर से भारत में प्रवेश कर गया जिसके बाद आस पास तेंदुए को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया।

Image Credit: AAJTak

दरअसल सीमा से घुसे इस तेंदुए को देर रात बीएसएफ की सीमा चौकी नर्सरी के पास लगी बाड़ को पार करते कैमरे में देखा गया।

Image Credit: Nawbharat Times

जहां तेंदुआ देखने के बाद तुरंत बीएसएफ यूनिट ने सूचना दी और सभी सीमा पुलिस चौकियों को इस मामले पर अलर्ट कर दिया गया।

Image Credit: ABP News

इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के निवासियों को भी इस बारे में सूचना देते हुए अलर्ट रहने को कहा गया है।

Image Credit: KhasKhabar

इसके साथ ही अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र के लोगों को रात्रि में घूमने के दौरान भी आवश्यक सावधानियां बरतने को लेकर जागरूक किया है।

Image Credit: Jagaran

इसके साथ ही वन्य विभाग की टीम को बुलाकर पाकिस्तानी सीमा से प्रवेश करने वाले तेंदुए की तलाश जारी है।

Image Credit: HindiKhabar

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।