चार धाम यात्रा से पहले केदारनाथ धाम में फिर आई आफत

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: wallpapercave

केदारनाथ धाम की चार धाम यात्रा 2023 से पहले ही श्रद्धालुओं के लिए बड़ी मुसीबत आ गई है।

Image Credit: Pinterest

बता दें कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Image Credit: Google

जहां बारिश और बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम का पैदल वाला रूट पर भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।

Image Credit: Google

दरअसल लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते भैरव गधेरा पर एक ग्लेशियर टूट गया और पैदाम मार्ग पर गिर गया।

Image Credit: maharanacab

बता दें कि ग्लेशियर टूटने के बाद अब जिला प्रशासन पैदल मार्ग को दुरुस्त करने की तैयारी में लगा हुआ है।

Image Credit: scroll

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल 2023 को खुल जायेंगे, इससे पहले रास्ता बिल्कुल दुरुस्त किया जा रहा है।

Image Credit: euttranchal

लगातार होती बारिश और बर्फवारी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, जहां केदारनाथ में करीब 2 फीट से अधिक बर्फ गिर गई।

Image Credit: thebothsideneews

उम्मीद जताई जा रही है कि 25 अप्रैल 2023 से पहले फिर से केदारनाथ धाम के सभी रास्ते पूरी तरह साफ हो जायेंगे।

Image Credit: flickr

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।