यहां जाने, कितनी उम्र में हुई थी माता सीता और राम जी की शादी

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Art Gallery

अगर आपने रामायण देखी है और पढ़ी नहीं है, तो आपके सामने एक प्रश्न होगा कि आखिर शादी के वक्त माता सीता जी और भगवान राम जी की क्या उम्र थी।

Image Credit: Exotic India Art

अगर माता सीता और भगवान श्री राम की की शादी के वक्त राम जी की आयु की बात करें तो वो उस वक्त 14 साल के थे।

Image Credit: Exotic India Art

वहीं अगर भगवान राम और सीता के विवाह के वक्त सीता जी की आयु की बात करें तो वह मात्र 6 वर्ष की थीं।

Image CreditPinterest

भगवान रामचन्द्र जी ने सीता स्वयंवर में शिव जी का धनुष तोड़कर सीता जी के साथ शादी कर ली।

Image CreditPinterest

माता सीता जी के स्वयंवर के समय माता सीता भगवान राम की उम्र में करीब 8 वर्ष का अंतर था।

Image CreditPinterest

बता दें कि भगवान राम जी और माता सीता अयोध्या में करीब 12 साल तक निवास किए थे।

Image Credit: Fine Art America

बता दें कि जब राम जी को वनवास हुआ तब सीता जी 18 वर्ष की और भगवान राम जी 20 के हो गए थे।

Image Credit:  Amazon

बता दें कि सीताहरण के समय ही भगवान राम जी रावण का वध करके सीता जी को वापस अयोध्या लाये।

Image OFF ANGLE

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।