Jacqueline and Nora vs Conman Sukesh Love Triangle

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: CrimeTak

मनी लांड्रिंग के आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर, जैकलिन फर्नांडीज और नोरा फतेही का लव ट्राइएंगल सुर्खियों में है। 

Image Credit: Google

बहुचर्चित 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर अपने खत की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।

Image Credit: Google

इस खत में सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडीज के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

Image Credit: Google

खत में सुकेश ने कहा है कि वो जैकलिन के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे पर नोरा हमेशा इस रिश्ते से जलती थीं।

Image Credit: Google

खत में सुकेश ने नोरा फतेही के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और यह भी कहा कि नोरा, जैकलिन से ईर्ष्या करती थीं।

Image Credit: Google

सुकेश ने कहा कि नोरा चाहती थी कि वे जैकलिन को छोड़ दें। उनके मना करने के बाद भी नोरा उन्हें परेशान करती रही।

Image Credit: Google

उन्होंने कहा कि नोरा दिन में दस बार उन्हें कॉल करती थी और कॉल का जवाब न देने पर वह लगातार बार-बार कॉल करती थी।

Image Credit: Google

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि नोरा ने पहले ईडी के सामने अलग बयान दिया था लेकिन मजिस्ट्रेट के सामने बदल दिया।

Image Credit: Google

सुकेश ने नोरा को बीएमडब्ल्यू एस सिरीज़ की कार गिफ्ट की थी जो नोरा की दोस्त के पति बॉबी के नाम रजिस्टर कराई थी।

Image Credit: Google

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको यह स्टोरी पसंद आई होगी, कृपया करके इस स्टोरी को लाइक और शेयर जरूर करे। निचे लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit: IMDB

Arrow