भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग के बारे में जानते है 

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग की बात करें तो वो एस्केप टनल है, जो 12.89 किलोमीटर लंबी है।

Image Credit: Getty Images

सबसे लंबी रेलवे सुरंग को बनिहाल-कटरा खंड पर एस्केप टनल का निर्माण कार्य 2 महीने पहले ही पूरा हुआ है

Image Credit: Getty Images

एस्केप टनल का निर्माण कार्य न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड द्वारा पूरा किया गया है, जो आधुनिक तकनीक से लैस है।

Image Credit: Getty Images

एस्केप टनल घोड़े की नाल के आकार का है, जो दक्षिण की ओर सुंबर स्टेशन यार्ड को टनल टी-50 से जोड़ने का कार्य करती है।

Image Credit: Getty Images

भारत की दूसरी सबसे बड़ी रेल टनल पीर पंजाल रेलवे टनल है जो कि 11.22 किमी लंबी है और फॉरेस्ट ब्लॉक, पीर जाल में है।

Image Credit: Getty Images

इसके बाद त्रिवेंद्रम पोर्ट रेलवे टनल है जो की केरल में है यह टनल 9.02 किमी. लंबी है।

Image Credit: Getty Images

इसके बाद संगलदन रेलवे टनल, जम्मू कश्मीर में है यह 8 किमी लंबी और जम्मू-बारामूला रेलवे लाइन में है।

Image Credit: Getty Images

इसके बाद रापुरू रेलवे टनल है जो आंध्र प्रदेश में है, यह टनल 6.65 किलोमीटर लंबी है।

Image Credit: Getty Images

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे। 

NEXT: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार