भारत में हुई पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग देसी स्टाइल में

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Yahoo

भारत आईटी सेक्टर मैं तेजी से बड़ने वाले चुनिंदा देशों मैं से एक है, आज भारत मैं बहुत से आईटी हब मौजूद है।

Image Credit: The Economic Time

इसी कारण के चलते दुनियाभर की ज्यादातर कंपनियां भारत में आकर व्यापार करना पसंद कर रही है।

Image Credit: Google

हाल ही मैं जानी मानी कंपनी एप्पल के पहले स्टोर की ओपनिंग भी मुंबई मैं कर दी गई है, इस से पहले एप्पल के स्टोर दुबई और कुछ चुनिंदा जगहों मैं ही थे।

Image Credit: The Hindu Business Line

18 अप्रैल के दिन मुंबई में एप्पल कंपनी के सीईओ टीम कुक द्वारा भारत मैं पहले एप्पल स्टोर की देसी स्टाइल मैं ओपनिंग की, इस मौके पर बहुत से बॉलीवुड सितारे भी मौजूद रहे।

Image Credit: Google

एप्पल का यह पहला स्टोर मुंबई मैं बीकेसी में खोला गया है, और इस स्टोर से आप एप्पल के सभी पॉडक्ट्स और एक्सेसरीज ले पाएंगे।

Image Credit: Pinterest

पहले एप्पल स्टोर न होने की वजह से भारत में एप्पल प्रोडक्ट्स के रेट काफी ज्यादा थे, हालाकि अब माना जा रहा है की इनके रेट कुछ कम होंगे।

Image Credit:  Pinterest

टीम कुक ने स्टोर का दरवाजा खोल कर इसका उत्घाटन किया और कस्टमर्स का स्वागत किया

Image Credit: BizzBuzz

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।