भारत में मिला लिथियम और सोने का भंडार

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Getty Images

भारत में पहली बार लिथियम का भंडार मिलने से देश में बड़ी आर्थिक क्रांति आने के आसार हैं।

Image Credit: Getty Images

बता दें कि देश के जम्मू कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम का भंडार पाने से बड़ी क्रांति की आसा की जा रही है।

Image Credit: Getty Images

लिथियम के साथ ही इस राज्य में सोने के 5 ब्लॉक भी पाए गए हैं, जो देश के लिए आर्थिक फायदा हैं।

Image Credit: Getty Images

यह पूरी रिपोर्ट 62वीं CGPB की मीटिंग के दौरान सौंपी गई, जो कि GSI ने राज्य सरकारों को सौंपी है।

Image Credit: Getty Images

लिथियम का इस्तेमाल ईवी और मोबाइल फोन की बैटरी में किया जाता है। इससे भारत को काफी फायदा होगा।

Image Credit: Getty Images

लीथियम के भंडार से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर और मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा।

Image Credit: Getty Images

लिथियम के भंडार से भारत में ये सेक्टर काफी मजबूती के साथ उभरकर आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ेंगे।

Image Credit: Getty Images

लिथियम की मदद से इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण कार्य तेजी से देश में उत्पन्न होने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Image Credit: Getty Images

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे। 

NEXT: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार