2080 में कैसी दिखेगी दिल्ली AI ने बनाई फ्यूचर की तस्वीर

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Openai

आज से करीब 57 साल बाद 2080 में देश की राजधानी दिल्ली कैसी होगी इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

Image Credit:Openai

दरअसल AI ने राजधानी दिल्ली की 2080 की तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

Image Credit: Deepai

इन तस्वीरों में AI ने दिखाया है कि आने वाले वक्त में दिल्ली में इंसानों की वेशभूषा और रहन सहन पूरी तरह बदल जाएगा।

Image Credit: Deepai

AI की तस्वीरों के अनुसार 2080 तक लोगों की उम्र घटने लगेगी यानी की लोग ज्यादा उम्र तक जीवित नहीं रह पायेंगे। 

Image Credit: Deepai

वहीं इन तस्वीरों से सामने आया है कि लोग आने वाले वक्त में मोटे होने लगेंगे यानी की मोटापा बढ़ने लगेगा।

Image Credit: Adobe Stock

इसके साथ ही AI के अनुसार वर्ष 2080 तक लोगों की हाइट भी घटने लगेगी यानी कि लोग आज की तरह हाइट वाले नहीं हो सकेंगे।

Image Credit: Deepai

बता दें कि AI द्वारा साझा की गई ये तस्वीरें यह प्रमाणित नहीं करतीं कि आखिर भविष्य कैसा होगा। 

Image Credit: Openai

AI द्वारा जारी की गई तस्वीरें एक कल्पना के आधार पर तैयार की गई हैं, जो भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है।

Image Credit: Google

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।