200 साल बाद कैसा होगा Tajmahal AI ने दिखाई तस्वीर

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Times O f India

आपने भविष्य को लेकर कई बातों को सुना होगा, लेकिन AI ने जारी की तस्वीरों से सभी को चौंका दिया है।

Image Credit: Fotor

AI ने कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें AI ने ताजमहल की तस्वीरें भी बताई हैं कि आखिर 200 साल बाद ताजमहल कैसा होगा।

Image Credit: Google

AI द्वारा साझा की गई ताजमहल की तस्वीरों में ताजमहल पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दे रहा है, जो आज के ताजमहल से बिल्कुल अलग है।

Image Credit: Google

वहीं AI की इन तस्वीरों में ताजमहल बिल्कुल किसी वीडियो गेम में बना कोई महल लग रहा है, जो थोड़ा डरावना भी है।

Image Credit: Google

इसके साथ ही AI ने कई लोगों की भी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें लोग पुराने फैशन में दिखाई दे रहे हैं।

Image Credit: Reddit

AI की इन तस्वीरों को देखकर लोग काफी हैरान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि 200 साल बाद कैसे और क्या होगा।

Image Credit: Google

हालांकि जरूरी नहीं कि AI द्वारा साझा की गई तस्वीरें बिल्कुल सही हों, क्योंकि भविष्य तो आज तक किसी ने नहीं देखा।

Image Credit: Google

फिलहाल AI की इन तस्वीरों की सब जगह चर्चा हो रही है और ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।     

Image Credit: Google

Next: बेस्ट 40 अद्भुत भारतीय वेब श्रृंखला हिंदी में जो एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर है

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।