छोटे से कस्बे से निकलकर कैसे बॉलीवुड के छोटा पंडित बने राजपाल यादव

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Google

बॉलीवुड की दुनिया में कॉमेडी की लहर लाने वाले राजपाल यादव का बॉलीवुड का सफर बेहद दिलचस्प रहा है।

Image Credit: Instagram

अभिनेता राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को शाहजहांपुर के एक छोटे से कस्बे कुलरा में हुआ।

Image Credit: Google

हर आम माता पिता की तरह राजपाल यादव के माता पिता भी उनको एक्टर नहीं बल्कि डॉक्टर बनाना चाहते थे।

Image Credit: Google

राजपाल यादव ने डॉक्टरी की पढ़ाई तो शुरू की, लेकिन डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और हिंदी लिटरेचर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की।

Image Credit: Google

इसके बाद उन्होंने कई थिएटर भी ज्वॉइन किए, कई जगह एक्टिंग की ट्रेनिंग भी की और एक्टिंग डिप्लोमा भी किया।

Image Credit: Google

राजपाल यादव ने सबसे पहले 'स्वराज' सीरियल में काम किया और उसके बाद नया दौर, मोहनदास और मुंगेरीलाल के हसीन सपने में भी दिखे।

Image Credit: Google

राजपाल यादव ने दिल क्या करे फिल्म से शुरुआत की और फिर इसके बाद रामगोपाल यादव की शूल फिल्म ने राजपाल यादव की किस्मत बदल कर रख दी।

Image Credit: Google

इसके बाद कई बेहतरीन फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाने वाले राजपाल यादव ने भूल भुलैया में छोटा पंडित के किरदार से सबको खूब गुदगुदाया। 

Image Credit: Instagram

Next: बेस्ट 40 अद्भुत भारतीय वेब श्रृंखला हिंदी में जो एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर है

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।