भारत के इन गांव के नाम सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image Credit: Facebook

भारत में कई जगहों और गांव के नाम ऐसे हैं, जिन्हें सुनकर लोगों की हंसी निकल पड़ती है.

Image Credit: Google

भैंसा - उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित यह गांव अपने नाम के कारण लोगों के बीच चर्चाओं में रहता है।

Image Credit: Google

दारू - दारु भी एक गांव है, जिसका नाम सुनकर लोगों की हंसी छूट जाती है। ये गांव झारखंड के हजारीबाग में है।

Image Credit: Google

पनौती - पनौती भी किसी गांव का नाम हो सकता है क्या, परंतु है। ये गांव चित्रकूट में है, जो कि यूपी में आता है।

Image Credit: Google

कुत्ता - कुत्ता तो जानवर को कहते हैं, लेकिन ये भी एक गांव का नाम है। यह गांव कर्नाटक राज्य में है।

Image Credit: Google

चुटिया गांव - लड़कियों की चुटिया यानी चोटी के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन ये रांची के एक गांव का नाम है।

Image Credit: Google

काला बकरा - एक गांव का नाम काला बकरा सुनकर आप हैरान तो होंगे ही, लेकिन ये पंजाब का ही एक छोटा सा कस्बा है।

Image Credit: Google

गढ़ा - ये नाम सुनकर आप भी सोच रहे होंगे ये भी किसी गांव का नाम हो सकता है क्या, बता दें कि ये गुजरात के एक गांव का नाम है।

Image Credit: Google

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे। 

NEXT: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया माइंड रीडर सुहानी शाह पर पलटवार