डू प्लेसी के टैटू ने सबको किया हैरान, मतलब जानकर चौंक जाएंगे आप

By Yash Choudhary www.hindimesikho.in Image : Crictoday

डु प्लेसी आईपीएल में खेलने वाले एक खिलाड़ी है, ये आरसीबी की टीम से खेलते हुए नजर आते है और भारत में इनके फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है।

Image Credit: The Economic Times

ज्यादातर क्रिकेटर अपने शरीर पर टैटू बनवाना पसंद करते है, और डु प्लेसी ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक है।

Image Credit: sports Country

हाल ही में आरसीबी और सीएसके के मुकाबले में डु प्लेसी के शरीर के एक टैटू लोगो के सामने आया जिसके बाद उनके इस टैटू की तस्वीरें वायरल होने लगी।

Image Credit: CriTrackerc

यह टैटू एक उर्दू टैटू है, और इस टैटू में फजल लिखा गया है, इसी की कारण सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

Image Credit: CriTrackerc

फजल का उर्दू में मतलब अल्लाह ताला की रहमत बताया जा रहा है, इस टैटू के कारण डु प्लेसी के फैंस हैरान है।

Image Credit: ZEDGE

हालाकि कुछ लोगो के अनुसार इस्लाम में जिस्म पर अल्लाह या कोई और चीज लिखवाना सही नही माना जाता है।

Image Credit: Lallantop

इस टैटू के चलते लोग अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डु प्लेसी को ट्रोल कर रहे है साथ ही कुछ लोग उनसे सवाल पूछते भी नजर आ रहे है।

Image Credit: Patrika

Next: शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे 

स्टोरी पसंद आई तो शेयर जरूर करे।