नशे में अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे कपिल शर्मा, मांगी माफी
By Yash Choudharywww.hindimesikho.inImage Credit: Google
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के नशे में होकर विवाद और झगड़े होने के कई किस्से आपने सुने होंगे।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
ऐसा ही एक मसला तब हुआ जब कपिल शर्मा बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन से शराब के नशे में मिलने पहुंचे।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
कपिल ने आज तक के एक शो में बताया कि वह डिप्रेशन के बहुत बुरे वक्त से गुजर रहे थे, उस समय वो हर वक्त शराब के नशे में रहने लगे थे।
Image Credit: Koimoi
Image Credit: Koimoi
इसी बीच जब एक शूट के दौरान उनकी फिल्म के वॉइस ओवर के लिए अमिताभ बच्चन आ रहे थे, तो कपिल उनसे मिलना चाहते थे।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
लेकिन कपिल उस समय हर किसी से मिलने से डरते थे इसलिए 2 ड्रिंक्स लेकर वह अमिताभ बच्चन को वॉइस ओवर करने के लिए थैंक यू बोलने पहुंचे।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
जब कपिल वहां पहुंचे तो अमिताभ वॉइस ओवर कर चुके थे, इसके बाद कपिल ने उनके पैर छूकर उन्हें थैंक यू बोला।
Image Credit: Google
Image Credit: Google
परंतु घर लौटकर कपिल ने बच्चन जी को मैसेज में सॉरी बोला, तो इसके बाद अमित जी ने कपिल से कहा "जीवन चुनौतियों का ही दूसरा नाम है, तो आप उठकर दोबारा खड़े हो जाओ।"
Image Credit: Google
Image Credit: Google
बता दें कि 17 मार्च को कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।